बैगन जैसी सब्जियों के पत्ते काट रहे कीड़े ? तो शाम को करें ये उपाय, बंपर आएगी सब्जी, कीटों का होगा सफाया

बैगन जैसी सब्जियों के पत्ते काट रहे कीड़े ? तो शाम को करें ये उपाय, बंपर आएगी सब्जी, कीटों का होगा सफाया।

बैगन जैसी सब्जियों के पत्ते काट रहे कीड़े ?

अगर आपने सब्जी के पौधे लगा रखे हैं और उसमें कीटों का प्रकोप है यानी की पत्तियां कीड़े खा जा रहे हैं, पत्तियों में छेंद कर दे रहे हैं तो चलिए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसे आप घर पर तैयार करके पौधों को कीटों की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। जिससे पत्तियां कीट नहीं खाएंगे और हमें ज्यादा सब्जियां प्राप्त होंगी। जिसमें ज्यादातर अपने बैंगन के भी पौधे में देखा होगा कि उसके पत्तियां कीड़े खा जाती हैं तब चलिए आपको बताते हैं उपाय कौन सा है जिससे पत्तियों पर लगने वाले कीट भगाए जा सकते हैं, उनका सफाया किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

शाम को करें ये उपाय

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने में पत्तियों को कीड़ों से बचाने के लिए सरदार घोल कैसे बनता है।

  • यहाँ पर हम एक घोल बनायेंगे जिसे पौधे में छिड़कने से कीड़े तुरंत पौधे से गिर जाएंगे।
  • यह घोल आपको धूप जाने के बाद यानी कि शाम को करना है।
  • इसे बनाने के लिए आपके पास 5 ग्राम बेकिंग सोडा, 5 एमएल नीम तेल और दो से तीन बूंदे लिक्विड सोप की एक लीटर पानी में मिलाना है और अच्छे से मिक्स करके आप स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को भर लेंगे।
  • इसके बाद पौधे की पत्तियों में स्प्रे करेंगे। जिससे पत्तियों में लगे कीड़े नीचे गिर जाएंगे और दोबारा से कीट नहीं लगेंगे।
  • आप इसे शाम के समय ही इस्तेमाल करें
  • अगर आपको समस्या से राहत मिल जाती है तो आप पौधे को साफ पानी से धो सकते हैं यहां पर आपको पत्तियों में छिड़कना है, मिट्टी में नहीं।

यह भी पढ़े- घर में बनायें मुफ्त की खाद, पौधे को मिलेगा पोषण, कीटों की समस्या भी खत्म, जानिये बिना मेहनत के कैसे बनायें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद