मौके पे मारे चौका, बरसात में ककोड़ा की खेती से कमाएं 1 एकड़ से 3-4 लाख रु, जानिये ककोड़ा की शानदार वेरायटी और खेती का तरीका

On: Saturday, September 7, 2024 12:55 PM
मौके पे मारे चौका, बरसात में ककोड़ा की खेती से कमाएं 1 एकड़ से 3-4 लाख रु, जानिये ककोड़ा की शानदार वेरायटी और खेती का तरीका

मौके पे मारे चौका, बरसात में ककोड़ा की खेती से कमाएं 1 एकड़ से 3-4 लाख रु, जानिये ककोड़ा की शानदार वेरायटी और खेती का तरीका।

बरसात में ककोड़ा की खेती से कमाएं

ककोड़ा सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जिससे पेट में कोई भी इंफेक्शन हो, संक्रमण हो, कब्ज, बवासीर हो इन सभी चीजों में इससे राहत मिलती है। ककोड़ा की सब्जी के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी औषधि गुण से भरी हुई होती है। इसलिए इसकी खेती में किसानों को अच्छा खासा फायदा है। जिससे एक एकड़ की जमीन में भी अगर इसकी खेती किसान करते हैं तो इसमें तीन से चार लाख की उन्हें कमाई होती है।

बरसात में इसकी खेती करके किसान अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। तब चलिए आपको सबसे पहले का ककोड़ा की उन्नत किस्में बताते हैं। उसके बाद खेती का तरीका, और इसकी कीमत, पैदावार, कमाई के बारे में भी जानेंगे।

ककोड़ा की कुछ बेहतरीन वेरायटी

  • इंदिरा ककोड़ा 1 (आरएमएफ-37)
  • अम्बिका-12-1
  • अम्बिका-12-2
  • अम्बिका-12-3

यह भी पढ़े- बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

ककोड़ा की खेती

किसानों को किसी भी फसल की खेती से बढ़िया उपज लेने के लिए उस फसल के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु की जानकारी लेनी चाहिए। जिसमें ककोड़ा की खेती की बात करें तो अम्लीय मिट्टी, रेतीली, बढ़िया जल निकासी वाली मिट्टी होनी चाहिए। बता दे कि जंगलो में भी ककोड़ा मिल जाता है। वहीं मिट्टी का पीएच मान 6-7 के बीच रहे तो बेहतर है। अब इसकी बुवाई की बात करें तो पहले किसानों को बीज लाने है। जिसमें एक हैक्टेयर में 8 -10 किलोग्राम बीज लगेगा। जिनकी बुवाई क्यारियो में बेड बनाकर उसमें किये गए गड्‌ढों में करनी है। बता दे कि यह बेल वाला पौधा है।

ककोड़ा की खेती में कमाई

ककोड़ा की खेती में कमाई है। इसकी अच्छी कीमत किसानों को मिलती है। बताया जाता है कि एक बार खेती कर ली तो मादा पौधो से करीब 8 – 10 साल तक फल लेकर कमाई कर सकते है। इसकी कीमत की बात करें तो शहरों में ककोडा 100 – 150 रु से ज्यादा का भी मिलता है। इस तरह अगर कमाई का हिसाब लगाएं तो एक एकड़ की जमीन से किसानों को 20 – 30 क्विंटल उपज मिलती है जिससे 3 से 4 लाख रु कमा सकते है। इसमें किसानों को फायदा है। गाँव-शहर सभी जगह इसकी बढ़िया कीमत मिलती है और डिमांड भी रहती है।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

Leave a Comment