अभी है मौका सितंबर में घर में तैयार करें काली मिर्च का पौधा, जानें सबसे सरल और बेस्ट तरीका

अभी है मौका सितंबर में घर में तैयार करें काली मिर्च का पौधा, जानें सबसे सरल और बेस्ट तरीका।

सितंबर में घर में तैयार करें काली मिर्च का पौधा

काली मिर्च आप बाजार से खरीद कर लाते होंगे। लेकिन अब आप काली मिर्च का पौधा अपने घर पर भी लगा सकते हैं और उस घर पर काली मिर्च तैयार कर सकते हैं। जिससे बाजार में काली मिर्च पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसलिए हम आपके लिए एक लेख लेकर आए हैं। जिसमें काली मिर्च लगाने के बारे में जानकारी दी गई है।

काली मिर्च का इस्तेमाल हमारे देश में बहुतायत रूप से होता है। कई ऐसे भारतीय व्यंजन है जिसमें काली मिर्च डाली जाती है। तब चलिए गमले में काली मिर्च का पौधा लगाने के बारे में जानकारी लेते हैं। क्योकि इस समय में बरसात का मौसम है। आप सितंबर में पौधा तैयार कर सकते है।

यह भी पढ़े- गमलें में ऐसे लगाएं रोज़मेरी का पौधा, बालों के लिए है वरदान, बाजार से क्या खरीदना फ्री में होगा तैयार

काली मिर्च का पौधा लगाने का सरल तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर गमले में लगाए काली मिर्च का पौधा।

  • काली मिर्च के उत्तम क्वालिटी के बीज आपको लेने हैं।
  • उसके बाद मिट्टी तैयार करनी है।
  • मिट्टी में आप बढ़िया गोबर की पुरानी खाद मिला लेंगे और एक मध्यम आकार के गमले में मिट्टी भरेंगे।
  • फिर काली मिर्च के बीजों को मिट्टी में दबाना है, आप मिट्टी की सतह से एक चौथाई से आधा इंच नीचे बीज लगाएंगे और पानी डाल देना है।
  • इसके बाद प्रतिदिन आपको पानी देना है।
  • खाद की बात करें तो काली मिर्च के पौधे में आप 15 दिन के अंतराल में खाद दे सकते हैं।
  • पौधे में अगर किसी तरह के कीट की समस्या आती है तो आप घर पर ही कीटनाशक तैयार कर सकते हैं। जैसे कि नीम के पत्ते का कीटनाशक, बेकिंग सोडा का कीटनाशक, नींबू के रस का कीटनाशक आदि।
  • काली मिर्च के पौधे को सपोर्ट की आवश्यकता है तो आप बीच में एक डंडा लगा सकते हैं।
  • काली मिर्च में लगने वाले समय की बात करें तो पौधे में 8 से 10 महीने लग जाते हैं बीज लगने में और फिर जब वह पक जाता है तब आप इसे तोड़ सकते हैं।
  • इस तरह बड़े आसानी से काली मिर्च का पौधा लग जाता है।

यह भी पढ़े- बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद