Gardening Tips: मुरझाये हुए मनी प्लांट में सिर्फ 5 रुपए की ये चीज फूंक देगी खिलखिलाती जान, 10 दिनों के अंदर मनी प्लांट में आएगी ढेरों हरी-भरी पत्तियां

Gardening Tips: मुरझाये हुए मनी प्लांट में सिर्फ 5 रुपए की ये चीज फूंक देगी खिलखिलाती जान, 10 दिनों के अंदर मनी प्लांट में आएगी ढेरों हरी-भरी पत्तियां

Gardening Tips

कुछ लोगों को घर पर पेड़ पौधे और फूल फल लगाने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है, लेकिन उनके देखभाल करना बहुत ही ज्यादा कठिन काम होता है। कई बार हम इनके अच्छी ग्रोथ के लिए तरह-तरह की केमिकल और उर्वरकों और फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं, जिसे हमारे पौधों को नुकसान पहुंच जाता है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी अपने मनी प्लांट के पौधे में बहुत ही अच्छा पैदावार देखेंगे। साथ ही मनी प्लांट के पौधे की तो देखभाल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है।

उनकी पत्तियों को आपको नॉर्मल तापमान में रखना होता है। साथ ही आपको इसके पौधे में कई सारी समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन आज जी नुस्खे के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे। यदि आपने इसका इस्तेमाल कर लिया तो आपकी मनी प्लांट की हर समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही आपका मनी प्लांट का पौधा जीवन भर मुरझाएगा नहीं और हमेशा खिला-खिला रहेगा। आईये आप जानते हैं आपको किस चीज का इस्तेमाल करना है।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: हरी-भरी ताजी-ताजी भिंडियों से झूल जायेगा घर के बगीचे में लगा भिंडी का पौधा, एक बार कर लिया इस फॉर्मूले का इस्तेमाल तो भूल जायेंगे बाजार का रास्ता

स्टेप 1

दोस्तों हम जिस चीज के इस्तेमाल के बारे में आपसे बात कर रहे हैं, वह चीज चॉक है। आपको अपने मनी प्लांट के पौधे में चॉक का इस्तेमाल करना है। आपको चार से पांच चॉक लेनी है और अपने मनी प्लांट के गमले की मिट्टी के अंदर इन चॉक को दबा देना है। दरअसल चॉक में कैल्शियम पाया जाता है जो पेड़ पौधों के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है। साथ ही यदि आपने पिछली बार किसी फर्टिलाइजर या केमिकल का उपयोग अपने पेड़ पौधों में किया होगा। जिस वजह से आपके पेड़ पौधे खराब हो गए हैं तो यदि आप जब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके पेड़ पौधों की समस्या दूर हो जाएगी।

स्टेप 2

दोस्तों हमारी दूसरी स्टेप में आपको चॉक का पाउडर बना लेना है। फिर उसके बाद आपको इस पाउडर को एक से दो गिलास पानी में मिलकर इसका अच्छी तरह से मिश्रण बनाकर घोल तैयार कर लेना है। फिर उसके बाद आपको इस पानी को अपने पेड़ पौधों में और मनी प्लांट में देना है। मनी प्लांट के लिए तो यह पानी बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होता है। साथ ही मनी प्लांट की ग्रोथ भी काफी ज्यादा अच्छी होती है। आप इस पानी को अन्य पेड़ पौधों में फूल फल यह सब्जियों के पौधों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गुलाब के पौधे में ENO पाउडर दिखायेगा अपना कमाल, 100% गारंटी के साथ फूलों से खिल जाएगी आपके घर की बगिया

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment