Cow Farming: किसान भाइयों के घर करोड़ों रुपयों की बारिश कर देगी ये गाय, प्रतिदिन देती है 80 से 90 लीटर दूध, जानिए कौन-सी है नस्ल ?

Cow Farming: किसान भाइयों के घर करोड़ों रुपयों की बारिश कर देगी ये गाय, प्रतिदिन देती है 80 से 90 लीटर दूध, जानिए कौन-सी है नस्ल ?

Cow Farming

दोस्तों कई लोग खेती किसानी के साथ पशुपालन में भी काफी ज्यादा रुचि रखते हैं और उन्हें गाय, भैंस और बकरियों को पालना काफी ज्यादा पसंद होता है। साथ ही उनसे इन्हें दो गुना मुनाफा कमाने का भी मौका मिल जाता है। वही गाय और बकरियां में काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है।

साथ ही यदि आप इनका पालन करते हैं तो इससे आपको बहुत ही तगड़ा प्रॉफिट होता है और इनका दूध भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है जिनकी डिमांड बाजार में बनी रहती है और ज्यादा दूध देने वाली गाय बकरियों का पालन करना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है जिससे आप बहुत ही कम समय में लखपति बन सकते हैं, हम बात कर रहे है गिर गाय के बारे में ।

Cow Farming

यह भी पढ़ें Saanen Goat Farming: 0% खर्चे में ये बकरी कराएगी करोड़ों का तगड़ा प्रॉफिट, एक बार कर लिया पालन तो आ जाएगी पैसों की बाढ़

कैसे करें पहचान ?

दोस्तों हम जिस गाय के बारे में बात कर रहे हैं, यह गए ज्यादातर ठंडी जगह पर रहना पसंद करती है। इस गाय के कान लंबे तथा बड़े होते हैं। साथ ही इस गाय का रंग सफेद लाल या भूरे रंग के धब्बों में दिखाई देती है। साथ ही इसका गला ढीला ढाला तथा लटकी हुई खाल के साथ में होता है। इस गाय का वजन 300 किलो होता है। इसकी ऊंचाई 120 सेंटीमीटर तक होती है। इस नस्ल की गाय की वजन 500 किलो होती है और ऊंचाई 130 सेंटीमीटर तक होती है।

कितना होगा मुनाफा ?

किसान भाई के लिए इस गाय का पालन करना बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि ये अधिक दूध देने में सहायक होती है ये गाय रोज 80 से 90 लीटर दूध देती है जिससे बहुत ही अच्छा मुनाफा होता है। इसके दूध की मांग भी बाजार में बहुत ही ज्यादा होती है, जिससे आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है।

यह भी पढ़ें इस मुर्गी का पालन करके नोटों से गचागच भर जाएगी किसान भाई के घर की तिजोरी, मीट हो या अंडा सोने के भाव में बिकती है हर चीज

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद