Desi Jugaad: किसान भाई ने पानी के साथ गोबर खाद देने का लगाया फर्स्ट क्लास जुगाड़, ये धांसू आईडिया करेगा समय और पैसे दोनों की महाबचत
Desi Jugaad
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह-तरह के अजीबोगरीब जुगाड़ वायरल होता है। लोग अपनी आवश्यकता अनुसार अपना काम काफी ज्यादा आसान बना लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई ने धांसू हुआ आइडिया रखा है जिससे पैसे और समय दोनों की महाबचत हो रही है।
उसने पानी और साथ ही साथ गोबर की खाद देने का खेतों में जबरदस्त जुगाड़ लगाया है जिससे आपको किसी मजदूर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप आसानी से पानी के साथ गोबर की खाद खेतों में दे पाएंगे या जुगाड़ बहुत ही ज्यादा लाजवाब है जिससे लोग होने देखकर बहुत ही ज्यादा किसान भाई की तारीफ करी है।
ये धांसू आईडिया करेगा किसान भाई का काम आसान
इस देसी जुगाड़ू तरीके को तैयार करने के लिए किसान भाई ने एक पाइपलाइन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। पानी की होद से जो पानी निकाला जाता है, वह पहले मिश्रण में मिलाया जाता है और फिर खेतों में भेजा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान पानी के साथ-साथ पोषक तत्व भी खेत में पहुंचते हैं, जिससे फसल को जरुरी पोषण मिलता है, इस जुगाड़ से कई किसान काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए है।
जुगाड़ देख लोगों ने करि वाह-वाह
सोशल मीडिया के कई साइट पर इस जुगाड़ को शेयर किया गया जिससे कई किसान भाई भी इस जुगाड़ को अपने खेतों में अपना पा रहे हैं और पानी के साथ ही साथ गोबर की खाद भी खेतों में आसानी से दे पा रहा है जिससे उनके समय की भी काफी ज्यादा बचत हुई है।
यह किसानों को बहुत ही ज्यादा तगड़ा जुगाड़ लगा है जिससे इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा देख रहे हैं और इस जुगाड़ को पसंद भी कर रहे हैं या आइडिया आ गई लाजवाब है जिसे आसानी से आप अपनी के साथ गोबर की खाद देखकर खेतों में अच्छा पैदावार कर सकते हैं।