सितंबर में धान की फसल को सूखने से बचाएं, ये 3 काम तुरंत करें, नहीं तो घट जायेगी उपज

सितंबर में धान की फसल को सूखने से बचाएं, ये 3 काम तुरंत करें, नहीं तो घट जायेगी उपज। चलिए जानें धान के किसानों को किन बातों का ध्यान रखना है।

सितंबर में धान की फसल को सूखने से बचाएं

खरीफ की प्रमुख फसल धान की खेती ज्यादातर किसान करते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे कि सितंबर महीने में धान के किसानों को कौन-कौन से काम कर लेने चाहिए। क्योंकि अभी फसल से ज्यादा उपज लेने का सही समय है। अगर इस समय किसान भाई थोड़ी सी भी चूक करते हैं तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है तो चलिए एक्सपर्ट के अनुसार जाने की सितंबर महीने में धान की फसल को सूखने से बचाने के लिए आपको क्या-क्या काम करना चाहिए। जिससे किसान भाई किसी तरह का नुकसान न उठाने पायें।

सितंबर में धान की फसल को सूखने से बचाएं, ये 3 काम तुरंत करें, नहीं तो घट जायेगी उपज

यह भी पढ़े-करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

ये 3 काम इस समय करें

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार जाने के इस समय धान के खेती करने वाले किसानों को क्या करना चाहिए।

  • सितंबर महीने में अगर बारिश कम हो रही है तो खेत में पानी की कमी हो सकती है। जिसके लिए किसान भाइयों को खेत के चारों तरफ जो मेड होती है, उसे ऊंचा कर देना चाहिए, बंद कर देना चाहिए। ताकि पानी थोड़ी देर खेत में रुके सारा पानी बाहर न जाने पाए। जिससे क्या होगा कि किसान को मोटर पंप से ज्यादा सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन अगर बारिश नहीं हो रही है तब किसान भाइयों को इस समय खेत की मिट्टी सूखने से पहले ही सिंचाई कर देनी चाहिए।
  • इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि खेतों में खरपतवार तो नहीं उगे हैं। अगर ऐसा है कि आपके खेत में धान के अलावा भी अन्य घास खरपतवार आदि नजर आ रहे हैं तो उन्हें तुरंत निकाल दे। अगर आप हाथों से नहीं निकालना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के अनुसार खरपतवार नियंत्रण भी डाल सकते हैं।
  • साथ-साथ किसान भाइयों को फसलों को किट और रोगों से बचाने का भी सोचना चाहिए। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनकी फसल में किसी तरह का रोग तो नहीं लग रहा है। अगर ऐसा कुछ दिखाई देता है जो एक्सपर्ट के अनुसार दवा डालना चाहिए। आपको बता दे कि इस समय पत्तियों में जड़ों में कई प्रकार के रोग भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको जांच करते रहनी चाहिए।

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद