घर के बगीचे में लगाएं ये 3 सुंदर फूलों के पौधे, बारिश में बगीचा होगा आकर्षित और हरा भरा, जानिए फूलों के नाम।
घर के बगीचे में लगाएं ये 3 सुंदर फूलों के पौधे
अक्सर लोग अपने बाग बगीचे में तरह-तरह के फूल के पौधे लगाते है कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है। आज हम आपको ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बनाते जा रहे है जिसको आप अपने घर के बगीचे में लगाएंगे तो आपका बगीचा बहुत ज्यादा सुंदर लगने लगेगा और बगीचे की शोभा में ये खूबसूरत फूल चार चांद लगा देंगे। ये फूल बहुत सुंदर और आकर्षित दिखाई देते है। तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे बगीचे में लगाना है।
अगर आप घर को खूबसूरत बनाने वाले फूलों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पढ़िए फूलों के नाम |
अमलतास का पौधा
अमलतास के पौधा को मॉनसून कैसिया या गोल्डन फ़्लावर भी कहा जाता है। अमलतास के पीले फूल बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है। अमलतास के फूल बहुत दिनों तक पौधे में खिले रहते है। इसके पौधे को घर के बगीचे में लगाना बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है क्योकि इसके सुनहरे पीले फूल बगीचे की शोभा को दोगुनी बड़ा देते है। इसके पौधे को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।
सदाबहार फूल का पौधा
सदाबहार फूल का पौधा बहुत अच्छा माना जाता है सदाबहार के फूल सफ़ेद, गुलाबी, जामुनी और सिंदूरी रंग के होते है। इसके पौधे को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इसके फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है। सदाबहार के फूलों को भगवान पर भी चढ़ाया जाता है। सदाबहार के पौधे को बालकनी पर भी रख सकते है। बालकनी पर सदाबहार के फूल दूर से भी बहुत आकर्षित दिखाई देते है।
मैगनोलिया फूल का पौधा
मैगनोलिया का फूल बहुत ज्यादा सुगंधित होता है। मैगनोलिया फूल का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इसके फूल बगीचे में बहुत सुंदर दीखते है। मैगनोलिया के फूल कई रंगों के होते है इसके फूलों का रंग सफ़ेद, गुलाबी, बैंगनी, रंग के होता है। इसके पौधे को नर्सरी से लाकर भी बगीचे में आसानी से लगाया जा सकता है।