आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कई बड़ी घोषणाएं की गईं, तथा MP के किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी मिली। तो आइए जानते हैं, बिजली को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या कहा।
MP के किसानों के लिए सरकार की बिजली व्यवस्था
MP के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में, किसानों को बिजली की सुविधा देने के लिए भी कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा धनतेरस का त्यौहार किसानों के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आज मध्य प्रदेश के किसानों से कहा कि उन्हें 8 से 10 घंटे की बिजली मिल रही है। गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है, जिससे बिजली की समस्या से छुटकारा मिला है। किसानों को समय पर, जरूरत के अनुसार बिजली मिल रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली का बिल किसानों को कम देना पड़ रहा है क्योंकि 51 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार दे रही है। सरकार किसानों के प्रति वचनबद्ध है।

MP के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी कितनी मिल रही है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि MP के किसानों के लिए हम बड़ी घोषणा करते हैं। उन्हें सिर्फ 10% खर्चे पर सोलर पंप मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसान अगर अपने खेतों में सोलर पंप लगवाते हैं तो 90% सब्सिडी सरकार देगी। अभी तक किसानों को 40% खर्चा देना पड़ता था, लेकिन अब लागत का सिर्फ 10% ही किसान देंगे, बाकी का सरकार देगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आशीर्वाद से यह संभव हो रहा है।
जिनके खेतों में सोलर पंप लगाया उनको भी मिलेगी 90% सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने अभी कहा कि हम एक सीढ़ी आगे बढ़ेंगे। जिन किसानों ने अपने खेतों में पहले ही सोलर पंप लगवा लिया है, उन्हें भी फायदा मिलेगा। अगर किसान के खेत में तीन हॉर्स पावर का सोलर पंप लगा हुआ है, तो वह बढ़ाकर 5 हॉर्स पावर का लगवा सकते हैं, और 5 हॉर्स पावर वाले किसान 7 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगवा सकते हैं। उन्हें भी 90% सब्सिडी मिलेगी, जिससे उनकी लागत भी कम होगी।
कभी-कभी तार टूटने की समस्या आ जाती है, जिससे किसानों को बिजली समय पर नहीं मिल पाती है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अब तार टूटने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। बेहद कम खर्चे में वे सोलर पंप अपने खेतों में लगवा सकते हैं। इससे बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, खुद बिजली का उत्पादन करके खेती कर पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद