ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, सिर्फ ₹6 में मिल रहा है मशरूम किट, बिना जमीन के यह खेती देती है लाखों का मुनाफ़ा

On: Thursday, November 27, 2025 10:45 AM
मशरूम किट पर 90% सब्सिडी कहां मिल रही है?

जमीन नहीं है, तो भी मशरूम की खेती कर सकते हैं। इस जिले के किसानों को सुनहरा मौका मिल रहा है। युवा, महिलाएं सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मशरूम किट पर 90% सब्सिडी कहां मिल रही है?

मशरूम की खेती में काफी फायदा है। इसी कारण विभिन्न राज्यों में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को समय-समय पर अनुदान और प्रशिक्षण दिया जाता है। अनुदान प्राप्त करके बहुत कम लागत में मशरूम की खेती की जा सकती है। आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वहां मशरूम के किट सिर्फ ₹6 में मिल रहे हैं। दरअसल, मशरूम किट 90% अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां बात हो रही है बिहार के सिवान जिले की, जहां उद्यान विभाग द्वारा युवाओं और महिलाओं को 90% अनुदान पर मशरूम किट दिए जा रहे हैं।

इन वैरायटी के मशरूम अनुदान पर मिलेंगे

मशरूम की कई वैरायटी होती हैं। यहां किसानों को बटन मशरूम और ओयस्टर मशरूम के किट अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो काफी लोकप्रिय और लाभदायक किस्में हैं। बताया जा रहा है कि कुल 30,160 किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 11,500 बटन मशरूम किट, 17,500 ओयस्टर मशरूम किट वहीं झोपड़ी आधारित पैदावार के लिए 10 विशेष प्रकार के किट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की जाएगी। आइए जानते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी।

मशरूम किट अनुदान पर कैसे मिलेगा?

अनुदान पर मशरूम किट प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकृत होने पर किट उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि आपके पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना जरूरी है। यदि आपके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है, तो आप अभी भी प्रशिक्षण ले सकते हैं, जिससे मशरूम की खेती करना और भी आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़े- मखाना किसानों की चमकी किस्मत, इस मशीन पर 1 लाख 60 हजार रुपए सब्सिडी दे रही सरकार, अब मखाना फोड़ने का काम होगा फटाफट