अगर किसान कम पानी में खेती करके ज्यादा उत्पादन लेना चाहते हैं तो चलिए पीएम कृषि सिंचाई योजना और उसके तहत मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं-
पीएम कृषि सिंचाई योजना
किसानों को सिंचाई में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए आधुनिक सिंचाई यंत्रों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें किसान कम पानी में भरपूर उत्पादन ले पाएंगे। फसल की जरूरत के अनुसार ही पानी दे पाएंगे। पानी की बर्बादी नहीं होगी, तथा पानी का संरक्षण कैसे करें इसकी जानकारी भी किसानों को पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत 2015 में हुई है, जिसमें किसानों को सूक्ष्म सिंचाई मतलब की माइक्रो इरिगेशन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सिंचाई यंत्रों पर 90% सब्सिडी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को माइक्रो इरिगेशन, ड्रिप इरीगेशन, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, और मिनी स्प्रिंकलर के अलावा निजी नलकूप, तालाब और कुआं बनाने के लिए सरकार सब्सिडी देती है। जिसमें छोटे और सीमांत किसानों को ड्रिप सिंचाई सिस्टम पर 80% सब्सिडी, जबकि अन्य किसानों को ड्रिप सिंचाई पर 70% सब्सिडी। वही स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम पर छोटे सीमांत किसानों को 55% सब्सिडी, जबकि अन्य किसानों को 45% सब्सिडी मिलती है।
वही पट्टी धारक किसानों को ड्रिप सिंचाई पर सरकार 90% सब्सिडी देती है। इस तरह से बेहद कम लागत में सिंचाई के आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
योजना का फायदा कैसे उठाएं
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने राज्य की कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर डीबीटी पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा, और आवेदन करना होगा। पंजीकृत किसानों को योजना का फायदा दिया जाता है, अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। वहां पर भी जानकारी मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड बैंक, पासबुक का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और जमीन के दस्तावेज होने चाहिए।
यह भी पढ़े- MSP में बढ़ोतरी, किसानों को 6 फसलों की मिलेगी अधिक कीमत, जानिए रबी विपणन सत्र 2026-27 की नई MSP

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद