खेती के सारे काम बिना मजदूर के कृषि यंत्रों की मदद से किये जा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं उन कृषि यंत्रों के नाम जिन पर सरकार से 80% अनुदान मिल रहा-
कृषि यंत्र से खेती होगी आसान
खेती के काम मुश्किल भरे होते हैं, जिनमें मेहनत करनी पड़ती है, पसीना बहाना पड़ता है, लेकिन जब किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो मेहनत बढ़ जाती है। इसके लिए उन्हें मजदूर रखने पड़ते हैं, ताकि समय पर काम पूरा हो सके, लेकिन जब ज्यादा मजदूरों की जरूरत पड़ती है, तो इससे लागत अधिक हो जाती है, और कभी-कभी मजदूर मिलते भी नहीं है। फिर समय भी अधिक लगता है लेकिन अगर वही काम कृषि यंत्र की मदद से किया जाए तो आधे से भी कम समय लगता है मजदूर भी नाम मात्र के रखने पड़ते हैं। जिससे लागत कम हो जाती है।
तो चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से कृषि यंत्र सब्सिडी पर मिलेंगे, और योजना का लाभ क्या कैसे मिलेगा।
20 से ज्यादा कृषि यंत्रों पर अनुदान
कृषि विभाग द्वारा किसानों की मदद करने के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जा रहे हैं। जिसमें आपको बता दे की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को कृषि यंत्र पर 80% अनुदान दिया जा रहा है। यानी किसान 20% खर्चे में कृषि यंत्र ले सकते हैं। जिसमें कुछ कृषि यंत्रों पर 40 तो कुछ पर 50 तो कुछ पर 80% अनुदान मिल रहा है।
जिन पर अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा और उससे पहले उन्हें डिमांड ड्राफ्ट डीडी जमा करनी होगी। जो की 10000 से लेकर 1 लाख तक के कृषि यंत्र पर 2500 से लेकर के ₹5000 तक जमा करना होता है। चलिए पहलेउन कृषि यंत्रों के नाम जान लेते हैं।
तो बता दे कि किसानों को आलू खोदने की मशीन, मिनी राइस मिल, बेलिंग मशीन, शुगर केन पॉवर बीडर, मल्टी क्रोप थ्रेशर, मिनी दाल मिल, रोटावेटर पावर ऑपरेटेड चिप कटर कंबाइन हार्वेस्ट विद सुपर एसएमएस, हेरो, सुपर सीडर, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर, मेज सेलर, बैच ड्रायर, पॉपिंग मशीन, लेजर लैंड लेवलर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर, पावर टिलर मल्टीक्रॉप प्लांटर,ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर, हाइटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग ,आलू बोने की मशीन, शुगर केन रिटोन मैनेजर, शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर, कल्टीवेटर एक्स्ट्रा रीपर, कृषि ड्रोन आदि अनुदान पर मिल रहे है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
कृषि विभाग या फिर कृषि यंत्रीकरण योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान कृषि यंत्र के नाम के आधार पर जान सकते हैं कि उस पर कितने प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए यह आधिकारिक वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in/ है। आपको बता दे की आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई 2025 है तो उससे पहले आवेदन करना होगा। इस योजना का उद्देश्य यही है कि सस्ते में किसानों को कृषि यंत्र मिल जाए। इससे खेती के काम उनके आसान हो जाए।