बागवानी करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्लास्टिक क्रेट्स, और फ्रूट है बैग पर 80% सरकार सब्सिडी दे रही है। यहां जाने प्याज, लहसुन, फल रखने वाली बोरी पर बंपर छूट देने वाली सरकारी योजना के बारे में-
बागवानी मिशन योजना
कई ऐसे किसान है जिन्हें पारंपरिक फसलों की तुलना में बागवानी फसले लगाने से अधिक कमाई हो रही है। यही सब देखते हुए सरकार भी बागवानी फसलों के उत्पाद जैसे कि फल, फूल, सब्जी आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आर्थिक मदद दे रही है। बागवानी फसलों की अच्छी कीमत मिले इसके लिए उत्पाद की गुणवत्ता बहुत ज्यादा मायने रखती है। फल सब्जी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए फ्रूट ट्रैप बैग की जरूरत पड़ती है। इसमें किसानों की लागत कम आये इसलिए सरकार 50 से 80% की सब्सिडी दे रही है। चलिए आपको योजना के बारे में बताते हैं।

विशेष हस्तक्षेप योजना (2024-25)
विशेष हस्तक्षेप (प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग) योजना (2024-25) बिहार सरकार की लाभकारी योजना है। बता दे कि राज्य योजना मद से बागवानी विकास योजना के तहत विशेष हस्तक्षेप प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर 50 से 80 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। यह लाभ किसानों उद्यान निदेशालय, बिहार के द्वारा मिलेगा। जिसमें प्लास्टिक कैरेट जो कि 400 रुपए का आता है उस पर 320 रु अनुदान मिलेगा सिर्फ 80 रु किसान को देना है।
इसके आलावा जो कि किसान लेनो बैग लेना चाहते है उन्हें बता दे कि 20 रुपए की कीमत पर 16 रुपए अनुदान मिल रहा है। फिर फ्रूट ट्रैप बैग जो कि 30 रुपए का है, उस पर 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा यानी 15 रुपए अनुदान किसानों को मिल रहा है। इस तरह किसानों की लागत आधी से भी कम हो रही है। जिससे मुनाफा बढ़ जाएगा।

किन किसानों को कितना मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ बागवानी करने वाले किसानों को मिलेगा। साथ ही बता दे कि योजना का लाभ कितना मिलेगा यह भी तय है। जिसमें एक किसान को प्लास्टिक क्रेट्स 10 से 50, लेनो बैग 100 से 1000 तथा फ्रूट ट्रैप बैग 300 से 10000 मिल सकता है। लेकिन जिन किसानों ने बीते तीन वर्षो में योजना का फायदा लिया है तो उन्हें नहीं मिलेगा इस साल लाभ।
आवश्यक दस्तावेज
बागवानी करने वाले किसान अगर प्लास्टिक कैरेट्स, लेनो बैग अदि पर अनुदान लेने के लिए इच्छुक है तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए किसान का आधारकार्ड, भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र जो कि दो साल पहले से अपडेट भू-राजस्व रसीद हो, ऑनलाईन अद्यतन रसीद, वंशावली, एकरारनामा https://horticulture.bihar.gov.in कागज, और किसान की पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।
आवेदन की प्रक्रिया
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें-
- ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान भाइयों को उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद विशेष हस्तक्षेप योजना (प्लास्टिक क्रेट्स,लेनो बैग,फ्रूट ट्रैप बैग) पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही दर्ज करें
- फिर सहमती के विक्लप पर क्लिक करके आगे बढे।
- फिर योजना का आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- जहाँ पर जानकारी दर्ज करके कागज स्कैन करके अपलोड करना है।
- इसके बाद फिर सबमिट कर देना।
इस योजना से लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों का कृषि विभाग बिहार के DBT पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है।
यह भी पढ़े- कीटनाशक कीटनाशक छिड़काव का खर्चा करें आधे से भी कम, प्रति एकड़ 240 रुपए की सब्सिडी दे रही सरकार, कम समय कम लागत में करें खेती