80 हजार किलो मिलने वाली ये लाजवाब सब्जी किसानों की कराएगी बल्ले-बल्ले, अनोखे फायदों के साथ हमेशा जवान रखेगी आपकी जवानी
क्या है इस सब्जी का नाम ?
आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे है जिसके फायदे जानकार आप भी इसकी डिमांड करते करते नहीं थकेंगे ये सब्जी मार्किट में 80 हजार रुपए किलो बिकती है इसका नाम हॉप शूट्स है, इसके फायदे बड़ी से बड़ी बिमारी को दूर कर देते है जिससे देश विदेशों के लोग भी इस सब्जी को अपनी डाइट में शामिल करना काफी ज्यादा पसंद करते है और इसके फायदों से जीवन भर स्वस्थ रहते है।
यदि आप भी खेती के माध्यम से तगड़ी कमाई करना चाहते है तो ये सब्जी आपके लिए काफी जायदा फायदा का सौदा साबित होगी और आपको अच्छे पैदावार के साथ बंपर मुनाफा कराएगी जिससे आप भी कुछ ही समय में इसकी खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पाएंगे और काफी अच्छा जीवन जी पाएंगे, आईये जानते है आप कैसे कर सकते है इसकी खेती।
कैसे कर सकते है खेती ?
हॉप शूट्स को काफी आसानी से उगाया जा सकता है इसके पौधे बेल के तरह में फैलते हैं इसलिए जाल बिछाया जाता है। खेत के दोनों साइडों मे 2 स्तम्भों को तार की मदद से बांध दिया जाता है। हॉप शूट्स को हमेशा कतार में ही लगाना चाहिए इसमें पौधे की रोपाई के समय दूरी 7 से 6 फीट पर की जाती है, इसके लिए दोमट मिट्टी की जरुरत होती साथ ही मिट्टी का ph मान 7.0 होना चाहिए यदि आप इसमें खाद अच्छी गुणवत्ता की मिलाये तो इससे आपको काफी अच्छा पैडआर देखने को मिलेगा और आपकी फसल भी काफी अच्छी विकसित होगी।
क्या है इसके फायदे ?
इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है जिससे आप कई बिमारियों से छुटकारा तो पा ही सकते है साथ ही ये एक हर्बल दवा माना जाता है, जिसमें इसेंशियल ऑयल, विटामिन्स और खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं, इससे त्वचा के कई रोग ठीक होते है साथ ही ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखती है, पीरियड क्रेम्प्स को भी ठीक रखती है ये सब्जी आउट तो और आँखों की रौशनी की समसमय और हार्ट की कई बीमारियों से भी आप आसानी से निजात पा लेंगे, आप इस सब्जी का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह लेकर आसानी से कर सकते है।