700 रूपए किलों बिकता है मार्केट में यह अनोखा फल, इसकी खेती से होगी झोला भर-भर के कमाई, जाने इसका नाम
फायदे का सौदा है इस फल की खेती
इस फल की खेती किसान भाइयों के लिए बहुत जबरदस्त मुनाफे का सौदा साबित होती है। इस फल की मार्केट में बहुत तगड़ी डिमांड बनी रहती है जिसके कारण इस फल की आपको मार्केट में कीमत भी अच्छी ख़ासी देखने को मिलती है। जिसके चलते किसान इस फल की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते है।
इस फल के कई सारे फायदे भी देखे जाते है। इस फल का नाम मैगनोलिया है। यह एक विदेशी फल है। जितना ज्यादा फायदेमंद यह फल सेहत के लिए होता है उतना ही ज्यादा फायदेमंद कमाई के लिए भी माना जाता है। इस फल की खेती कैसे की जाती है से लेकर इससे कीतनी कमाई होगी आइए आपको सब बताते है।
मैगनोलिया फल की खेती कैसे करें
मेगनोलिया फल की खेती की अगर बात करते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं इस फल को भी के जरिए भी लगाया जा सकता है। इस फल की नर्सरी से पौधे लाकर भी खेती कर सकते हैं। आपको इस फल की खेती करने के लिए सबसे पहले बीज को एक गहरे गड्ढे में लगाना होगा। इसके बाद पानी खाद देना होगा कुछ समय बाद आपको इसका छोटा सा पौधा दिखने लगेगा जो समय के साथ बड़ा होते जाएगा और लगभग चार से पांच साल बाद यह फल देने लगेगा। इसके बाद आप इसको मार्केट में ले जाकर बेच सकते हैं।
मैगनोलिया फल से कमाई कितनी होगी
यह विदेशी फल है इसकी कीमत मार्केट में अच्छी खासी होती है। इसकी कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी इसकी डिमांड पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। डिमांड होने के साथ-साथ इस फल की बिक्री भी बहुत जबरदस्त होती है। यह फल मार्केट में लगभग 600 से ₹700 प्रति किलो बेचा जाता है। अगर आप इसकी एक एकड़ में खेती करते हैं तो आराम से आप घर बैठे बैठे 2 से 3 लाख रुपए कमा सकते हैं। इस प्रकार आप इस फल से अच्छी कमाई कर सकते हैं।