अगर घर पर सब्जी के पौधे लगा रखे हैं तो ज्यादा मात्रा में फूल फल लेने के लिए पानी के साथ क्या दें जिससे पौधे का विकास तेजी से हो और ज्यादा पोषण मिले।
पौधे से मिलेगी ज्यादा सब्जी
आजकल लोग घर पर सब्जिया ऊगा कर खाना पसंद करते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें समय-समय पर पौधों की देखरेख करनी पड़ेगी। तभी उन्हें ज्यादा सब्जियां प्राप्त होगी। जिसमें अगर आपने फूलगोभी, ब्रोकली, टमाटर आदि जैसी सब्जियां लगा रखी हैं तो इनके पौधों का विकास तेज करने के लिए, ज्यादा मात्रा में फल लेने के लिए और फूल ना झड़ने के लिए एक चीज पानी में मिलाकर दे सकते हैं। इस चीज का इस्तेमाल आपको बहुत कम मात्रा में करना है और एक हफ्ते के भीतर असर देखने को मिल जाएगा तो चलिए बताते हैं क्या चीज है।
पानी में यह चीज मिलाकर पौधों में डालें
दरअसल हम ह्युमिक एसिड की बात कर रहे हैं। जब सब्जी के पौधे को पानी देते है इस समय एक बाल्टी भर पानी में 2.5 ग्राम ह्युमिक एसिड 98% वाला मिलाना है। इससे पानी का रंग बदल जाएगा। आपको बता दे की 200 ग्राम का एक पैकेट करीब डेढ़ सौ रुपए में मिल जाता है। इस ह्युमिक एसिड को जब भी फसल की सिंचाई करना है उस समय देना है। एक सप्ताह में फल फूल आने लगते हैं। यह एक कारगर नुस्खा है जिसे बागवानी के विशेषज्ञ लोग भी इस्तेमाल करते हैं। चलिए आपको बताते है इससे क्या फायदे होते है।
यह भी पढ़े- 52 हजार किसानों को मिलेगा सोलर पंप, फ्री में होगी खेत की सिंचाई, नहीं आएगा बिजली बिल
ह्युमिक एसिड के फायदे
ह्युमिक एसिड अगर पानी के साथ पौधों को दिया जाता है तो इससे पौधे की जड़े मजबूत होती है, ज्यादा विकसित होती है, और जो भी आप खाद मिट्टी में डालते हैं वह सब जड़ से पौधे को लगेगा। यानी कि हमिक एसिड डालने पर ही पौधे को पोषण मिलता है। वह ज्यादा से ज्यादा पोषण ग्रहण करता है। इससे मिट्टी भुरभुरी भी होती है। पौधे के जड़ का विकास भी होता है और पौधा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया तेजी से करता है। इससे फसल हरी भरी भी रहती है और शाखाओं की बढ़िया वृद्धि देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर