किसानों के लिए धुंआधार ऑफर, 600 रु में बैटरी वाला स्प्रे पंप, DAP-यूरिया के साथ भारी छूट का उठाएं लाभ, जानिये कैसे। जिससे उठा सके इस मौके का फायदा।
किसानों के लिए ऑफर
किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे सरकारी संस्था इफको की जिसके बाजार में किसानों के लिए मिल रहा हैं एक खास ऑफर। जिसके बाद किसान खाद और खाद छिड़कने वाला स्प्रेयर भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हमने यह जानते हैं कि इस स्प्रेयर के क्या-क्या फायदे हैं। साथ ही साथ डीएपी, यूरिया के साथ कैसे भारी छूट मिल रही है क्या है पूरा मामला।
बैटरी वाला स्प्रे पंप
बैटरी वाला स्प्रे पंप एक कमाल का कृषि यंत्र है। यह सस्ता और मजबूत है। साथ ही साथ इस्तेमाल करने में आसान कृषि यंत्र है। जिसका इस्तेमाल किसान बड़े आसानी से कर पाते हैं और अपने अनुसार खेतों में खाद छिड़क पाते हैं जैसा कि आपको पता है आजकल खाद छिड़कने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। लेकिन ड्रोन सभी किसान नहीं खरीद सकते है। इसलिए यह स्प्रेयर मशीन किसानों के बजट में आती है, और बैटरी से चलने के कारण इसका इस्तेमाल करना और ज्यादा आसान हो गया है।
यह स्प्रेयर मशीन बहुत ही कमाल की होती है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 2250 रुपए रहती है। लेकिन आज के इस ऑफर के बाद ₹600 में किसान इसे खरीद पाएंगे तो चलिए जानते हैं यह कैसा ऑफर है और इसमें खाद कैसे मिलती है।
DAP-यूरिया के साथ भारी छूट
दरअसल यहां पर किसानों को खाद खरीदने पर बैटरी से चलने वाली स्प्रेयर मशीन बेहद कम दाम में मिलेंगे। तो आपको बता दे की ऑफर यह है कि 500 एमएल की 24 बोतल नैनो यूरिया की और साथ-साथ 500 एमएल की 24 बोतल डीएपी की अगर किसान लेते हैं तो उन्हें 2250 रुपए का स्प्रेयर मात्र ₹600 में मिलेगा। जिसमें अगर पूरा आर्डर देखा जाए तो ₹20400 में पड़ रहा है। क्योंकि 2424 बॉटल नैनो डीएपी और यूरिया की है।
जिनकी कीमत क्रमशः 14400 और 5400 होती है। वही 600 स्प्रे मशीन की तो कुल मिलाकर 22400 होते हैं। यह ऑफर जैसा कि हमने पहले भी बताया सरकारी संस्था द्वारा किसानों को दिया जा रहा है। एक तरह से यह कॉम्बो ऑफर है। जिसमें किसानों को भारी छूट भी मिल रही है।
यह भी पढ़े- 15 हज़ार रु की खेती से 2 लाख से ज्यादा की कमाई, किसान ने सब्जी की खेती से चमकाई किस्मत, जानिए कैसे