प्याज की खेती के लिए 18 हजार रुपए देगी सरकार, कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाना है उद्देश्य, जानिए किन जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

प्याज की खेती करने वाले किसानों को 75% अनुदान देगी राज्य सरकार जानिए क्या है योजना और किन 18 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा-

प्याज की खेती में कमाई

प्याज की खेती में किसानों को अच्छी खासी कमाई हो सकती है क्योंकि साल भर इसकी डिमांड बनी ही रहती है। इसीलिए प्याज की खेती के लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। जैसा की जानते है कभी-कभी प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिसमें किसानों को तो फायदा है लेकिन ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ता है। प्याज महंगी होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि प्याज की खेती कम की गई है उत्पादन कम है। इसलिए अगर उत्पादकता बढ़ेगी तो प्याज ज्यादा महंगी भी नहीं होगी और ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा भी होगा।

क्योंकि प्याज हमेशा ग्राहक खरीदते ही रहते हैं। जिसमें आपको बता दे कि प्याज की खेती के लिए 18000 रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी जा रही है तो चलिए जानते हैं किस राज्य सरकार द्वारा किन किसानों को फायदा दिया जा रहा है।

प्याज की खेती के लिए 75% अनुदान

प्याज की खेती के लिए बिहार राज्य सरकार की तरफ से 75% अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें इस चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों को यह फायदा दिया जाएगा। दरअसल, प्याज क्षेत्र विस्तार योजना शुरू की गई है जिसके तहत 2 करोड़ 2 लाख 12 हजार 500 रु की स्वीकृति मिली है। बिहार राज्य सरकार का उद्देश्य यही है कि किसानों की आय बढ़ाई जाए, साथ ही साथ कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता में भी बढ़ोतरी हो।

इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 18 जिलों के किसानों को मिलेगा। जिसमें किसानों को एक हेक्टेयर के अनुसार 18375 रुपए दिए जाएंगे। दरअसल, सरकार का अनुमान है कि एक हेक्टेयर में 24500 रु लागत आ सकती है जिसमें 75% किसानों को अनुदान मिलेगा। इस हिसाब से किसानों को सिर्फ 25% ही खर्च करना पड़ेगा।

इन 18 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

बिहार राज्य सरकार प्याज की खेती के लिए प्रदेश के करीब 18 जिलों के किसानों को अनुदान देगी। जिसमें दरभंगा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, गोपालगंज, नालंदा, समस्तीपुर, सिवान, शेखपुरा, बक्सर, नालंदा, रोहतास, बांका और पटना जिले आते हैं। इस तरह इन किसानों को प्याज की खेती के लिए अनुदान मिलेगा जिसमें किसानों को 0.25 एकड़ से 5 एकड़ तक की जमीन के लिए फायदा दिया जाएगा। इतना ही नहीं किसानों को प्याज की खेती से अच्छा उत्पादन मिले इसलिए उन्नत किस्म के बीज भी दिए जाएंगे तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े-जून में करें इस सब्जी की खेती, ₹60 तक मिलेगा बाजार भाव, कम लागत में सबसे कम अवधि वाली इस फसल को लगाकर किसान बनेंगे रईस

प्याज की खेती के लिए बीज

प्याज की खेती से अच्छी आमदनी करने के लिए किसानों को बढ़िया बीज भी लगाना पड़ेगा, जिससे उत्पादन अच्छा मिले। जिसमें प्रदेश सरकार का कहना है कि एक हक्टेयर की जमीन में करीब 10 किलो बीज लगेगा, और इसमें 2450 रुपए किलो या फिर जितना भी वितरण डरदर होगा वह कृषि विभाग से दिया जाएगा। यहां पर किसानों को बढ़िया गुणवत्ता वाला सत्यापित बीज जिला के सहायक निदेशक यानी कि उद्यान विभाग से मिलेगा। किसानों को बीज मिले इसकी निगरानी राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान पटना एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड पटना के द्वारा की जाएगी। जिससे किसानों को योजना का अच्छे से फायदा मिलेगा।

इस तरह जिन किसानों को प्याज की खेती के लिए अनुदान मिल जाएगा वह कम खर्चे में प्याज की खेती करके अधिक कमाई कर पाएंगे।

कैसे मिलेगा किसानों को अनुदान

किसान अगर प्याज की खेती के लिए सरकार से अनुदान लेने के लिए इच्छुक है और बिहार के निवासी हैं तो बता दे की डीबीटी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं, कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ प्रदेश के लघु, सीमांत के साथ-साथ बटाई की खेती करने वाले किसानों को दिया जाएगा। इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए। क्योंकि योजना का लाभ ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा। इस तरह किसानों के पास एक अच्छा मौका है प्याज की खेती में आने वाली लागत को कम करने का।

यह भी पढ़े- किसानों को मिलेगा 800 कृषि सखियों का साथ, सरकार किसानों को 4 हजार रु और कृषि सखियों को 8 हजार रु देगी, जानिए पूरी जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment