5 रु की चीज सूखी तुलसी में फूंक देगी जान, 4 दिन में पौधा होगा हरा-भरा, जानें बरगद जैसी घनी-गोल तुलसी कैसे बनायें

5 रु की चीज सूखी तुलसी में फूंक देगी जान, 4 दिन में पौधा होगा हरा-भरा, जानें बरगद जैसी घनी-गोल तुलसी कैसे बनायें।

तुलसी सूखने का कारण

तुलसी का पौधा हर घर में होना चाहिए। तुलसी सिर्फ धार्मिक तौर पर महत्व नहीं रखती है बल्कि इसके कई औषधीय गुण है। जिससे यह हर किसी के काम में आती है। तब अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है और अगर उसमें किसी तरह की समस्या आ रही है तो इसके लिए आज हम आपको समाधान बताने जा रहे हैं। तब चलिए सबसे पहले जानते हैं कि तुलसी का पौधा सूखने का कारण क्या है। इसके बाद उसे घना कैसे करते हैं और सूखने पर क्या डालें यह भी जानेंगे।

  • तुलसी का पौधा सूखने का एक कारण हो सकता है कि ज्यादा पानी दिया गया हो। जिससे जड़े सड़ जाती है।
  • इसके अलावा ठंड के समय भी ज्यादा ठंड से तुलसी सूख जाती है।
  • कम पानी देने से भी तुलसी सूखने का डर होता है।

तुलसी को घना कैसे करें

आपने कई तुलसी के पौधे के चित्र देखे होंगे वह बिल्कुल गोल और बरगद जैसी होती है। तब अगर आप भी अपनी तुलसी के पौधे को बरगद जैसा घना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जब आप तुलसी का पौधा लगाए तो वह जैसे-जैसे बढ़ते जाएं उसकी कटाई छटाई करते रहे। जब पौधा 4 इंच का हो जाए तो ऊपर से उसे पिंच कर देना है, हाथों से तोड़ देना। इससे वह घना होगा। फिर कुछ दिन बाद जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो फिर आपको पिंच करते रहना है।

इससे नई-नई शाखाएं आएंगी और पौधा सीधा-सीधा ना बढ़कर चारों तरफ गोलाकार में बढ़ेगा। इसके अलावा तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। सर्दियों में ठंड से बचाना चाहिए।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

सूखी तुलसी को हरा कैसे करें

अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है और आप चाहते हैं कि वह वापस से हरा हो जाए तो इसके लिए सबसे पहले आप उसकी जड़ों को नीचे तरफ थोड़ा खरोच कर देखें कि क्या अंदर थोड़ा भी हरा पौधा बचा हुआ है। अगर थोड़ा सा आपको हरा दिख रहा है तो इसका मतलब है कि भले आपका पौधा बाहर से सूख गया है लेकिन अंदर उसमें थोड़ी बहुत जान है। जिसके लिए आप एक उपाय कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पौधे में अंदर बिल्कुल हरा भाग नहीं दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब की पौधा सूख चुका है। अब उसमें कोई उपाय काम नहीं करेगा।

लेकिन अगर थोड़ा सा भी हरा भाग आपको तुलसी के पौधे की जड़ों में दिखाई दे रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आप तुलसी की कटिंग कर दीजिए। सूखी टहनियों को थोड़ा-थोड़ा काट दीजिए। उसके बाद 50-50 ग्राम क्रमशः सरसों और नीम की खली लेना है। दोनों को अलग-अलग अच्छे से पीस लेना है और फिर पानी में मिलाकर पौधे की जड़ में डाल देना है। इससे कुछ ही दिनों में आपको पौधे में हरियाली बाहर से भी दिखने लगेगी। 4 दिन में पौधा होगा हरा-भरा।

यह भी पढ़े- बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद