5 मिनट में रंगीन बोरियों का उपयोग करके घर पर ग्रो बैग तैयार करें, Free के ग्रो बैग में लगाए अपने पौधे!
रंग बिरंगी बोरी
आज हम सब बोरी में पौधे को लगाकर ग्रेडिंग करेगे। पौधों को लगाने के लिए कम से कम 200 रूपये तक का एक ग्रो बैग खरीदते हैं जो बहुत ही महंगा हैं। हम ग्रो बैग कितना भी महंगा क्यों न खरीदें दो साल में खराब हो जाता हैं। ग्रो बैग बनाने के लिए सबसे पहले सीमेंट, चावल या आटे की खाली हुई छोटी या बड़ी बोरी लेंगे। घर में बहुत सारी बोरी पड़े रहती हैं । जिसका यूज केवल अनाज रखने में करते है और ज्यादा से ज्यादा कबाड़ रखने में। तब चलिए जानते है घर पर 5 मिंनट में ग्रो बैग कैसे तैयार करें।
ग्रो बैग बनाने की सामग्री
- बोरी
- काला पेन
- कैंची
- बाल्टी
- सुई
- धागा
यह भी पढ़े –सरकार दे रही है अनाज सुखाने वाली मशीन पर 12 लाख रुपये की सब्सिडी, यहाँ करें आवेदन और पाएं लाभ
ग्रो बैग बनाने का तरीका
- बोरी से ग्रो बैग बनाने के लिए सबसे पहले बोरी के नीचे के बंद हिस्से को कैंची से काटकर हटा दें । ऐसा करने से बोरी दोनों तरफ से खुल जाएगी।
- फिर जिस ग्रो बैग को आप बनाना चाहते हैं उसकी गहराई के हिसाब से बोरी को ऊपर से काट लें।
- इतना करने के बाद अब आपको बोरी के बीच में जुड़े हुए हिस्से को कैंची से काटना है, इसके बाद आपके पास बोरी के दो हिस्से हो जायेंगे।
- अब इनमें से एक हिस्सा ऊपर रहेगा और दूसरा हिस्सा नीचे का बस तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा.
- अब बेस वाले हिस्से पर गोंद का प्रयोग करें और बेस वाले हिस्से पर काले पेन से थोड़ा बड़ा व्यास बनाएं।
- आप एक बड़ी गोल आकार की बाल्टी का भी उपयोग कर सकते हैं।
- फिर उस गोल आकार को उस बोरी के हिस्सों से काट कर अलग कर लें और बोरी के बाकी हिस्सों की लंबाई गोल आकार के व्यास के एक इंच के बराबर जोड़ दें। क्योंकि बोरी के किनारे को घुमाने से उनके दोनों हिस्से सिल जाएंगे। अलग-अलग हिस्सों में एक सुई के साथ। इससे बोरी के आधार का आकार गोल तथा ऊपरी भाग का बेलनाकार भाग एक इंच के बराबर रहेगा।
- अब बोरे के बेस (यानी गोल आकार) और ऊपरी हिस्से को सुई गेज से सिल दें। इसके बाद बेलनाकार हिस्सों के निचले हिस्से में छह से आठ छोटे छेद कर दें। ताकि बोरा छिद्रयुक्त हो जाए और पानी ज़्यादा देर तक न रुके।
- फिर बोरी को अंदर से बाहर की ओर मोड़ें और अंदर से सिलाई करके अंदर रख दें।
- फिर आप उस बैग को अपनी पसंद के किसी भी गहरे रंग से रंग सकती हैं. इसके बाद रंग लगे बैग को धोने के लिए रख दें।
यह भी पढ़े –10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय