5 दिन में धनिया उगाने जादुई तरीका, सिर्फ 3 स्टेप में चुटकी बजाकर होगा काम, जानें धनिया उगाने बेहद सरल उपाय

5 दिन में धनिया उगाने जादुई तरीका, सिर्फ 3 स्टेप में चुटकी बजाकर होगा काम, जानें धनिया उगाने बेहद सरल तरीका।

धनिया का इस्तेमाल

धनिया का इस्तेमाल हम कई तरीके से करते हैं। धनिया डालने से खाने का स्वाद ही बदल जाता है। धनिया सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। जिसकी वजह से हम सब्जी वाले भैया से धनिया की डिमांड करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी तो सब्जी वाले भैया को धनिया की कीमत भी चुकानी पड़ती है। जबकि धनिया उगाना बहुत ही आसान है। बाजार में कुछ धनिया ऐसी मिलती है, जिनमें कोई महक नहीं होती। फिर भी हमें उनके पैसे देने पड़ते हैं।

इसीलिए आज हम चाहते हैं कि आप अपने घर पर धनिया आसानी से उगालें। जिसके लिए हम एक आसान तरीका लेकर आए हैं। जिसे एक बच्चा भी इस्तेमाल करके अपने घर में धनिया उगा सकता है तो चलिए जानते हैं धनिया उगाने का सबसे सरल तरीका।

यह भी पढ़े- मक्का-बाजरा की फसल को पंछियों से बचाने के लिए किसान का देसी जुगाड़, 1 रु बिना खर्च किया कर दिया चमत्कार

धनिया उगाने का बेहद सरल तरीका

नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार घर पर उगाये आसानी से धनिया।

  • दुनिया घर पर उगाने के लिए आपको बढ़िया बीजों को ले लेना है। अगर आपके घर में भी पुराने सूखे बीज है धनिया के तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको फिर बीजों को दो टुकड़ों में तोड़ लेना है। जिसके लिए आप भारी पत्थर या फिर बेलन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप दो बार धनिया के ऊपर रगड़ेंगे तो वह दो टुकड़ों में हो जाएंगे। दो टुकड़े में धनिया करने से क्या होता है कि ज्यादा मात्रा में और ज्यादा जल्दी धनिया होती है।
  • इसके बाद आपको धनिया के टुकड़ों को पानी में डूबाना है और कम से कम 30 मिनट के लिए उसे इसी तरह रखे रहने देना है।
  • उसके बाद आप एक गमले में या फिर जमीन पर मिट्टी में धनिया को छोड़ देंगे और उसके ऊपर हल्का पानी डालेंगे।
  • अगर आप स्प्रे बोतल से पानी डालते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके बाद अपने हल्के हाथों से आपको मिला देना है। ताकि चिड़िया, पंछी आपके धनिया को खाकर ना चली जाए। नहीं तो फिर उगेगा कैसे। इसके बाद 5 से 6 दिन में आप देख पाएंगे कि बहुत जल्दी वह धनिया उग जाएगी।

यह भी पढ़े- एक छोटे से कमरें से महीने का 8 लाख रु कमाती है ये महिला, जानिये खेती से कैसे महिला के ऊपर हुई नोटों की बारिश

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद