45 डिग्री तापमान में लहराएगी तुअर की नई विकसित की गई किस्म, पैदावार भी होगी जमकर

किसानों को यह खबर सुनकर बेहद खुशी होगी कि अब उन्हें गर्मी के मौसम में भी तुअर की लहराती हुई फसल देखने को मिलेगी। एक ऐसी किस्म जो अब 45 डिग्री तापमान भी सहन कर जाएगी उसके बाद भी तगड़ा उत्पादन देंगी। आइए इस किस्म के बारे में जानते है।

तुअर की नई किस्म

तुअर की एक ऐसी नई किस्म को विकसित किया गया है जो भरी गर्मी में भी अच्छा उत्पादन देगी और गर्मी को सहन करेगी। अंतर्राष्ट्रीय अर्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को विकसित किया गया है। इस किस्म का नाम ICPV 25444 है। यह एक ऐसी किस्म है जो 45 डिग्री तापमान में भी अच्छा उत्पादन देने में सक्षम रहेगी और केवल 125 दिनों में तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव ने बदला अपना रुख, जाने 10 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

12 महीने होगी तुअर की खेती

इस नई किस्म को विकसित करने के बाद कहां जा रहा है कि अब साल भर तुअर की खेती की जा सकेगी और देश में आ रही दालों की कमी की पूर्ति हो जाएगी।

इस किस्म की खासियत

तुअर कि इस किस्म के खास बात यह है कि गर्मी को सहन करने में सक्षम होगी साथ ही तगड़ा उत्पादन देगी और कम दिनों में तैयार हो जाएगी। इसी तरह इस किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। इससे साल में चार बार तुअर की खेती की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: एक बार फिर तुअर की कीमतों में आया बदलाव, जाने 10 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

Leave a Comment