किसानों के खाते में आए 3900 करोड़ रुपए, कई राज्यों के किसान हुए लाभान्वित, कृषि मंत्री ने बताया किसानों को भगवान, जानिए योजना

On: Tuesday, August 12, 2025 10:59 AM
किसानों के खाते में आए करोड़ों रुपए

35 लाख किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा 3900 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। चलिए जानते हैं, यह योजना क्या है।

किसानों के खाते में आए करोड़ों रुपए

किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार द्वारा 3900 करोड़ रुपए उनके खाते में भेजे गए हैं, जिससे 35 लाख किसानों को फायदा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के किसानों को 1200 करोड़ रुपए मिले हैं। किसानों के खाते में करोड़ों रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई है।

बता दें कि 11 अगस्त 2025 को राजस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 35,000 किसान शामिल हुए। साथ ही 23 राज्यों के लाखो किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े।

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री भी हुए शामिल

दरअसल, यह कार्यक्रम बीमा राशि भुगतान से जुड़ा था। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहली किस्त कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी रहे। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से 35 लाख लाभार्थी किसानों को योजना का फायदा मिला।

यह भी पढ़े- किसानों को 50 हजार रु का पुरस्कार देगी सरकार, कृषक उपहार योजना में हुआ बदलाव, जानिए अब किसे मिलेगा फायदा

पीएम फसल बीमा योजना से कैसे जुड़ें?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत फरवरी 2016 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य फसल की सुरक्षा करना है। अगर किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को नुकसान होता है, तो यह योजना आर्थिक नुकसान से बचाती है।

इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा, कीट और रोग से हुए नुकसान पर किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है। पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान को आवेदन करना होता है, जिसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के https://pmfby.gov.in/ पोर्टल पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। साथ ही किसान जन सेवा केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रीमियम राशि भी देनी पड़ती है।

यह भी पढ़े- सिर्फ गोबर खाद का इस्तेमाल करके इस खेती से किसान छापेंगे दनादन पैसा, एक बार लगाओ 10 साल तक कमाओं, जानिए बढ़िया वैरायटी

Leave a Comment