बधाई हो किसान भाइयों! 35 हजार करोड़ रु से बढ़ी 14 खरीफ फसलों की MSP, जानिए अब किस फसल का कितना मिलेगा दाम

बधाई हो किसान भाइयों! 35 हजार करोड़ रु से बढ़ी 14 खरीफ फसलों की MSP, जानिए अब किस फसल का कितना मिलेगा दाम। जिससे किसानों की बढ़ेगी आय।

बधाई हो किसान भाइयों!

दो दिनों के भीतर किसानों को मिली एक और खुशखबरी। बढ़ गई खरीफ फसल की एमएसपी। अभी ही किसानों को 18 जून को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मिली है। अब उन्हें खरीफ फसलों के बढ़ी हुई दर की खुशखबरी भी मिल गई। जिससे उन्हें खरीफ फसलों का अधिक दाम मिलेगा। जी हां आपको बता दे कि विपड़न वर्ष 2024 25 के खातिर खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया गया है। जिसमें 14 खरीफ सीजन की फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।

आपको बता दे की अब बीते वर्ष से 35000 करोड रुपए किसानों को अधिक मिलेंगे। चलिए जानते हैं कौन सी फसल की अब कितनी कीमत मिलेगी। साथ ही आपको रक्षा मंत्री द्वारा शेयर किया गया पोस्ट भी दिखाएंगे। जिसमें कागज भी अटैच है। जिसमें फसल का नाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 और लागत के साथ-साथ मार्जिन और एसपी का पुराना और नया रेट भी लिखा गया है।

यह भी पढ़े- पीएम किसान का पैसा आया या नहीं ? फटाफट देखिये लाभार्थी सूचि में अपना नाम, कहीं पत्ता साफ़ तो नहीं हुआ

14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ी

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए साल 2024 में क्या रहेगा खरीफ फसलों का एमएसपी।

  • धान की एमएसपी 117 रुपए से बढ़ गई है। अब कीमत ₹2300 प्रति क्विंटल रहेगी।
  • ज्वार हाइब्रिड की एमएसपी 191 पैसे बढ़ाकर 3371 रुपए प्रति क्विंटल की गई है।
  • बाजरा 125 रुपए से बढ़कर 2625 प्रति कुंटल में जाएगा।
  • रागी 444 रु से बढ़कर ₹2625 प्रति क्विंटल में जाएगी।
  • तुअर और अरहर के दाल की एमएसपी 550 रुपए से बढ़कर 7550 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
  • मक्का की एमएसपी 135 रुपए से बढ़कर 2225 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
  • मूंग की एमएसपी 124 रुपए से बढ़कर 8682 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
  • इसके अलावा सोयाबीन की एमएसपी 2005 से बढ़कर 4892 प्रति कुंतल हो गई है।
  • सूरजमुखी की एमएसपी 520 रुपए से बड़ी है।
  • तिल की एमएसपी 632 रुपए से बढ़ी है।
  • वही लंबा रेशे वाला कपास की एमएसपी 501 रु से बढ़ी है, जिसके बाद 7521 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
बधाई हो किसान भाइयों! 35 हजार करोड़ रु से बढ़ी 14 खरीफ फसलों की MSP, जानिए अब किस फसल का कितना मिलेगा दाम

यह भी पढ़े- पीएम किसान का पैसा आया या नहीं ? फटाफट देखिये लाभार्थी सूचि में अपना नाम, कहीं पत्ता साफ़ तो नहीं हुआ

देखें रक्षा मंत्री ने क्या कहां

यह पोस्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोशल मीडिया अकाउंट एक पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के अध्यक्षता में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दी गई है। साथ ही साथ उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें किसानों को भी बधाई दी है।

यह भी पढ़े- किसानों के लिए आया खुशी का दिन, मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, लगेगी कृषि प्रदर्शनी, कृषि सखियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद