किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार उन्हें हर महीने ₹3000 देगी, लेकिन यहां कुछ शर्तें हैं, तो चलिए आपको बताते हैं योजना और पात्रता-
किसानों को सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद
केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए एक तरह की योजना चला रही हैं, जिसमें आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत किसानों को हर महीने ₹3000 मिलेंगे, लेकिन इसके लिए किसानों को पहले से ही इंतजाम करके योजना से जुड़ना होगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद देना और उनका साथ देना है, तो चलिए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं।
योजना का नाम और पात्रता जानें
अगर किसान खुले आसमान के नीचे खेती करते हैं तो उन्हें मौसम का डर रहता है, जो अचानक बारिश, आंधी, तूफान से खराब हो जाता है, ऐसे में खर्च, पानी, मेहनत सब कुछ बर्बाद हो जाता है, जिसमें कई किसानों के लिए खेती एक जुआ साबित होती है, किसी तरह किसान अपना गुजारा करते हैं।

इसलिए सरकार किसानों को कई तरह से आर्थिक मदद, सब्सिडी आदि देती है। जिसमें युवा खेत में काम तो करता है लेकिन बुढ़ापे में वो खेती नहीं कर पाता, इसलिए सरकार ने इस स्थिति के लिए भी व्यवस्था की है। आपको बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को हर महीने ₹3000 मिलेंगे।
यह किसान के लिए पेंशन योजना है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 55 से ₹200 का अंशदान करना होगा। इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, तभी उन्हें 60 साल के बाद पैसे मिलेंगे. इसके अलावा खेती करने योग्य उनके पास जमीन होनी चाहिए. जिसमें पास कम से कम दो हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए.
कैसे मिलेगा लाभ, आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी किसी भी सीएससी सेंटर से संपर्क करना चाहिए. वहां रजिस्ट्रेशन कराकर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना से जुड़ने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन से जुड़े कागजात, बैंक अकाउंट डिटेल आदि दस्तावेज होने चाहिए. इस तरह अगर आज से थोड़े पैसे जोड़ेंगे तो कल उन्हें अधिक पैसे मिल जाएंगे. इस योजना में जितना निवेश करेंगे, सरकार से उतनी ही मदद मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद