3 लाख रु की एक बकरी, करोड़पति बनने का सपना करेगी पूरा, एक बार में बढ़ता है 10 किलो वजन, जानें नस्ल की जानकारी

3 लाख रु की एक बकरी, करोड़पति बनने का सपना करेगी पूरा, एक बार में बढ़ता है 10 किलो वजन, जानें नस्ल की जानकारी। जिससे आपको पता हो कौन-सी बकरी है भैया।

₹300000 की एक बकरी

अगर आप एक पशुपालक है और करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो बता दे की एक ऐसी नस्ल की बकरी है जिसकी कीमत ₹300000 तक की मिलती है। एक बकरी की बिक्री करके ही लाखों रुपए की आमदनी कमा सकते हैं और यह बिल्कुल सच्ची घटना है। आपको बता दे की एक कैसे पशुपालक है जो की करोड़पति बन चुके हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन करके।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले लक्ष्मण टाकले जी की यह बकरी पालन करके करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं और इसमें खर्च भी लाखों रुपए का बैठ रहा है। लेकिन खर्चे से कई गुना ज्यादा उन्हें कमाई हो रही है तो चलिए आपको बताते हैं यह कौन-सी नस्ल की बकरी है।

किस नस्ल की बकरी से बनेंगे करोड़पति

दुनिया भर में कई ऐसी बकरियों है जो की महंगी बिकती है। जिनकी अच्छी खासी कीमत मिलती है। लेकिन आज हम एक खास नस्ल की बकरी की जानकारी देने वाले हैं। जो की कई तरह की खासियत रखती है। जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा मिलती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं 100 फीसदी अफ्रीकी ब्रोअर नस्ल की बकरियों की। जिनका पालन लक्ष्मण टाकले कर रहे हैं। इसमें नस्ल की एक खासियत यह है कि यह 30 दिन के भीतर 8 से लेकर 10 किलो तक वजन बढ़ा देती है। वह भी बिना किसी खास ट्रीटमेंट के।

इनका पालन पोषण भी आसान है। बता दे कि लक्ष्मण जी अपने खलिहान में इसका पालन करते हैं। पालन के लिए इन्होंने स्टॉल फीडिंग पद्धति अपनाई है। चलिए जानते हैं इन बकरियों के पालन में उन्हें कितना खर्चा आ रहा है और कीमत कैसी मिलती है।

3 लाख रु की एक बकरी, करोड़पति बनने का सपना करेगी पूरा, एक बार में बढ़ता है 10 किलो वजन, जानें नस्ल की जानकारी

यह भी पढ़े- कर्ज के चंगुल से निकालेगी ये भैंस, 15-20 लीटर देती है दूध, बंपर होगी कमाई, जानिये इस भैंस की खासियत

लागत और मुनाफा

अफ्रीकी ब्रोअर नस्ल की बकरियों के पालन में लागत भी बढ़िया बैठती है। लेकिन कमाई कहीं ज्यादा होती है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर 100 बकरियों का पालन किया जाता है तो उसमें खर्च करीब 25 से लेकर 30 लाख रुपए तक का 1 साल में आता है। वही कमाई की बात करें तो खर्चा हटाकर भी 1.25 करोड़ की कमाई की जा सकती है और यह कमाई लक्ष्मण जी कर रहे हैं।

इस तरह अगर पशुपालन करने जा रहे हैं। बकरी पालन करने जा रहे हैं तो आपको बढ़िया नस्ल की बकरियों का पालन करना चाहिए। उतनी ही मेहनत में अच्छा मुनाफा मिलेगा। लेकिन हां यहां पर निवेश करना पड़ेगा। इसके लिए आप सरकार की सब्सिडी योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़े-खजाने की चाबी है ये गाय, देती 20 लीटर दूध, जानें नाम कीमत और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद