25 अक्टूबर से पहले करें इन 3 सब्जियों की खेती, मंडी से झोला भर के पैसे आएंगे, जबरदस्त मिलेगा भाव

25 अक्टूबर से पहले करें इन 3 सब्जियों की खेती, मंडी से झोला भर के पैसे आएंगे, जबरदस्त मिलेगा भाव।

सब्जी की खेती में मुनाफा

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए कुछ सब्जियों की जानकारी लेकर आए हैं। जिन्हें आप अक्टूबर महीने में बोकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इन सब्जियों की खेती के लिए अच्छा समय है। उचित तापमान है। इस समय पर खेती करने पर ज्यादा उत्पादन और आने वाले समय में अच्छा मंडी भाव भी मिलेगा तो अगर आप पारंपरिक फसलों के बजाय कम समय में नगदी फसलों की खेती करके ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो सब्जियों की खेती कर सकते हैं। सब्जियों की खेती कम समय, खर्चे में ज्यादा मुनाफा देने वाला सौदा है। तो चलिए आपको तीन सब्जियों की खेती के बारे में बताते हैं और दो सब्जियों की नर्सरी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े- गौशाला बनाने और देसी गाय खरीदने के लिए 41 हजार रु दे रही सरकार, इस राज्य के लोगो को होगा लाभ, प्राकृतिक खेती का है प्लान

25 अक्टूबर से पहले करें इन सब्जियों की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए अक्टूबर महीने में किन सब्जियों की खेती करने पर ज्यादा अच्छा मंडी भाव मिलेगा-

  • ऐसी कई सब्जियां है जिसकी खेती इस समय कर सकते हैं। लेकिन हम कुछ सब्जियों के बारे में जानेंगे। जिसमें सबसे पहले हम हरी प्याज की खेती के बात कर रहे हैं। अगर आप बाजार में हरे प्याज की अच्छी कीमत प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी यह सही मौका है। इस समय लगाने पर 25 से लेकर ₹40 तक मंडी भाव मिलेगा। बहुत कम भी जाता है तो भी 25 से ₹30 ही भाव इसका मिलेगा। इसकी खेती करने के लिए एक दो बार बढ़िया खेत की जुताई कर लीजिए। उसके बाद छिड़काव विधि से आप बुवाई कर सकते हैं। फिर सिंचाई कर देंगे।
  • छप्पन टिंडा की खेती भी कर सकते हैं। अगर इस समय इसकी बुवाई करेंगे तो बढ़िया मंडी भाव 30 से 35 रुपए तक मिलेगा। अगर आपके मंडी की ज्यादा किसानों ने छप्पन टिंडा की खेती कर लिया तो भी ₹10 से लेकर ₹35 तक इसकी कीमत चली जाती है।
  • मटर की खेती भी इस समय अगर किसान भाई करते हैं तो उचित तापमान है, उत्पादन ज्यादा मिलेगा, भाव भी मंडी में अच्छा मिलेगा। इस समय मटर की खेती पर करने पर अंकुरण बढ़िया होता है, रोग नहीं लगते हैं।
  • अगर आप नर्सरी तैयार करना चाहते हैं तो बैगन की और हरी मिर्च की नर्सरी इस समय तैयार कर सकते हैं। बैगन की नर्सरी अभी लगाएंगे तो नवंबर में आप पौधे को ट्रांसप्लांट कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- PMGKAY: केंद्र सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 4 सालों तक फ्री मिलेगा चावल, एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होगी दूर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद