किसानों को मिला दिवाली से पहले राहत भरा उपहार, आज पीएम किसान की 21वीं किस्त हुई जारी, 171 करोड़ रु किसानों के खाते में आये

On: Tuesday, October 7, 2025 4:48 PM
पीएम किसान की 21वीं किस्त हुई जारी

बाढ़ प्रभावित किसानों को मिला केंद्र सरकार का उपहार, 8.55 लाख किसानों के खाते में आए 171 करोड़ रुपए।

पीएम किसान की 21वीं किस्त हुई जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे वे खेती में आने वाले खर्चों को आसानी से उठा पाते हैं।

केंद्र सरकार किसानों की मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ खड़ी रहती है। जम्मू-कश्मीर के किसान हाल ही में प्राकृतिक आपदा के कारण बहुत ज्यादा परेशान थे। इसी कारण, त्योहार से पहले सरकार ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया और 8 लाख 55 हजार किसानों को 171 करोड़ रुपए दिए गए। केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त है, जो कि समय से पहले किसानों को आज मंगलवार के दिन जारी की है।

किसानों के खाते में आए ₹2000

जैसा कि आप जानते हैं, केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता तीन किस्तों में दी जाती है, जिसमें हर चार महीने में ₹2000 की एक किस्त किसानों को मिलती है। इस लिए जम्मू-कश्मीर के किसानों को ₹2000 की 21वीं किस्त समय से पहले जारी की गई है, क्योंकि उन्हें प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारी बारिश और भूस्खलन के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा था।

खड़ी फसल हुई खराब

जम्मू-कश्मीर के कई किसानों को अपनी खड़ी फसल की बर्बादी का सामना करना पड़ा। भारी बाढ़, आंधी और तूफान के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। दाने खराब हो गए और पूरी फसल नष्ट हो गई। इसी कारण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का हस्तांतरण आज किया गया।

माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन, नई दिल्ली से इस किस्त का शुभारंभ किया। उनके साथ माननीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के माननीय कृषि मंत्री और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, और फिर किसानों को त्यौहार से पहले आर्थिक मदद मिली है।

यह भी पढ़े- सिर्फ पीएम किसान ही नहीं, इन 3 राज्यों के किसानों को अलग से भी मिलता है हर साल 14 हजार रु तक, जानिये योजना