200 करोड रुपए दूध वालों को देगी सरकार, 5 राज्यों में चलने वाली योजना का क्या आपको मिल रहा लाभ ?

On: Monday, August 12, 2024 5:00 AM
200 करोड रुपए दूध वालों को देगी सरकार, 5 राज्यों में चलने वाली योजना का क्या आपको मिल रहा लाभ ?

200 करोड रुपए दूध वालों को देगी सरकार, 5 राज्यों में चलने वाली योजना का क्या आपको मिल रहा लाभ ? जानिए प्रति लीटर कितना पैसा दे रही सरकार और क्या है दूध उत्पादकों के लिए खास योजना।

पशुपालकों के लिए सरकार की योजना

पशुपालकों के लिए भी सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे बड़ी ही आसानी से पशुपालन किया जा सके और आर्थिक रूप से सरकार से मदद मिल सके। जिसमें आपको बता दे दूध उत्पादकों को भी अब प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दरअसल झारखंड, राजस्थान, असम और महाराष्ट्र में यह योजना पहले से चल रही है और अब ‘मध्य प्रदेश’ सरकार भी इसे शुरू करने जा रही है। जिसमें दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। तो चलिए जानते हैं दूध वालों को कितना पैसा देगी सरकार।

200 करोड रुपए दूध वालों को देगी सरकार, 5 राज्यों में चलने वाली योजना का क्या आपको मिल रहा लाभ ?

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने लॉन्च की फसलों की 109 नई किस्में, बंपर पैदावार से किसान होंगे मालमाल, सभी जलवायु में होंगी फिट, जाने इनके नाम

दूध उत्पादकों को ₹5 लीटर

दूध उत्पादकों को ₹5 लीटर के हिसाब से पैसा दिया जाएगा। जिसमे सरकार का हर साल 200 करोड रुपए खर्च होगा। जिसमें आपको बता दे की हर महीने यह राशि पशुपालकों को मिलेगी। जिसमें पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूध उत्पादक सरकारी समितियां जो हमसे जुड़ी हुई है उन्हें उनसे हम 10 लाख लीटर दूध रोजाना लेते हैं। जिससे 6 सरकारी दुग्ध समितियों तक यह दूध जाता है और वहां से इसकी बिक्री होती है तो इन लोगों को सीधा लाभ सरकार देगी यानी की 15% दूध उत्पादकों को ही यहां पर लाभ मिल रहा है। चलिए जानते हैं यह योजना कब से लागू होगी और दूध उत्पादकों को कब से लाभ मिलेगा।

कबसे मिलेगा लाभ

प्रदेश में दूध का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में हो सके इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दूध उत्पादकों, गोपालकों को यह प्रोत्साहन राशि दे रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस महीने कैबिनेट के बैठक में यह प्रस्ताव पेश होगा। उसके बाद₹5 प्रति लीटर के हिसाब से उन्हें मिलेगा। जैसे ही योजना लागू होती है आपके लिए हम इसकी पूरी जानकारी लेकर आएंगे।

यह भी पढ़े- 1 एकड़ का मिलेगा ₹2000, किसान इस पोर्टल में जाकर करें आवेदन, खरीफ फसलों का मिल रहा बोनस

Leave a Comment