नागिन जैसी पूँछ, रंग में काली, 2 हजार लीटर देती है दूध, इस भैंस को पाले, पैसो की झमाझम बारिश में भींग जाएंगे पशुपालक

नागिन जैसी पूँछ, रंग में काली, 2 हजार लीटर देती है दूध, इस भैंस को पाले, पैसो की झमाझम बारिश में भींग जाएंगे पशुपालक।

इस भैंस के पालन में होंगे मालामाल

दूध उत्पादन के व्यवसाय में ज्यादातर लोग भैंसों का पालन करना पसंद करते हैं। भैंसो से उन्हें अधिक मात्रा में दूध मिलता है। जिसके लिए उन्हें बढ़िया नस्ल की तलाश होती है। जिससे वह कम मेहनत में ज्यादा दूध प्राप्त कर सके। तब आज हम आपको एक ऐसी ही नस्ल की जानकारी देने जा रहे हैं जो की देखने में भी आकर्षक लगती है और अच्छी खासी मात्रा में दूध भी देती है। जिससे एक पशुपालक तगड़ी कमाई कर सकते है। चलिए आपको इस भैंस का नाम और उसकी खासियत बताते हैं।

यह भी पढ़े- सफ़ेद चंदन के पेड़ लगाएं करोड़पति बन जाएं, एक एकड़ में 450 पौधे लग जाएंगे, बंजर जमीन भी उगलेगी सोना

मुर्रा भैंस के बारें में जानें

दरअसल हम मुर्रा भैंस की बात कर रहे हैं जो की 2000 से लेकर 2200 लीटर दूध एक साल में देती है नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार मुर्रा भैंस के बारे में जाने।

  • मुर्रा काले रंग की भैंस होती है। इसकी पूंछ लंबी होती है जो की पैरों तक पहुंच जाती है और पूछ का रंग सुनहरा होता है।
  • इसकी पूंछ का जो निचला हिस्सा होता है उसका रंग सफेद रहता है।
  • मुर्रा भैंस के पिछले भाग का हिस्सा सुविकसित दिखाई पड़ता है।
  • इस भैंस का दूध अधिक फैट वाला होता है। जिससे इसकी ज्यादा कीमत मिलती है। मुर्रा भैंस की सींग अंगूठी के जैसी होती है। जिनका आकार छोटा होता है और यह नुकीली सींग वाली भैंस है।
  • मुर्रा भैंस की एक पहचान यह भी है कि इसकी गर्दन और सिर पतला दिखाई पड़ता है। इस भैंस का थन भारी होता है और लंबा भी।
  • इस भैंस की नाक घुमावदार रहती है। उनके वजन की बात कर तो एक मादा भैंस लगभग 430 किलोग्राम की होती है जबकि नर का वजन 575 किलोग्राम तक रहता है।
  • हरियाणा राज्य की मुख्य तौर पर शुद्ध नल मानी जाती है। जिनकी कीमत ₹80000 से लेकर के लाखों में होती है।
  • यह लगभग 310 दिन तक गर्भ धारण करती है।

यह भी पढ़े- 25 दिन में 2 लाख 50 हजार रु कमाना है तो लगाएं ये हरी सब्जी, 12 हजार की लागत में बन जाएंगे लखपति किसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद