मनी प्लांट दिन-दुगनी, रात-चौगुनी तेजी से बढ़ेगा, हरा-भरा हो जाएगा, एक-एक चम्मच ये 2 खाद मिट्टी में डालें, मनी प्लांट की सूरत ही बदल जाएगी

On: Thursday, October 23, 2025 5:00 PM
मनी प्लांट के लिए खाद

अगर मनी प्लांट को हरा-भरा बनाना चाहते हैं, उसके विकास को तेज़ करना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कि कौन-सी खाद डालने से मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगा।

मनी प्लांट किस मिट्टी में लगाएं

मनी प्लांट को पानी में भी लगाया जा सकता है और मिट्टी में भी। अगर उसे मिट्टी में लगाया है और उसका विकास नहीं हो रहा है, पत्तियां पीली पड़ रही हैं या पौधा हरा-भरा नहीं है, तो इसका मतलब है कि मिट्टी अच्छी नहीं है। बता दें कि जब कटिंग के द्वारा पौधा लगाते हैं, तो उसे कुछ दिन के लिए पानी में भिगोकर रखें, फिर मिट्टी में लगाएँ। मिट्टी तैयार करते समय उसमें कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, नदी की रेत और एक मुट्ठी नीम की खली मिलाकर अच्छे से तैयार करें।

जिस गमले में पौधा लगा रहे हैं, उसमें छेद होना चाहिए ताकि पानी की निकासी अच्छी हो। फिर इसमें पौधा लगाएँ। मनी प्लांट को सीधी धूप में नहीं रखना चाहिए। ऐसी जगह रखें जहाँ धूप छनकर आती हो। जहाँ तक लगाने के समय की बात है, तो आप इसे अभी अक्टूबर में लगा सकते हैं। इसके बाद लगाना अच्छा नहीं रहता। आप इसे फरवरी के बाद भी लगा सकते हैं।

मनी प्लांट के लिए खाद

मनी प्लांट हरा-भरा और घना बने, इसके लिए सबसे पहले मिट्टी की हल्की-सी खुदाई करें। अगर उसमें खरपतवार है, तो उसे निकाल दें। अब खाद बनाने की बारी है तो इसमें 1 लीटर पानी में एक चम्मच चायपत्ती डालें और उसे उबालें। फिर उसे ठंडा कर लें और छान लें। अब 100 मिली यह पानी और 2 लीटर साफ पानी मिलाएँ। इसके बाद इसमें एक चम्मच N.P.K 19:19:19 डालें और इसे मिट्टी में दे दें।

इसके अलावा, बीच-बीच में जो चॉक आती है लिखने वाली चॉक, उसका एक टुकड़ा मिट्टी में दबा दें। इससे पौधे को कैल्शियम मिलता रहेगा। अगर आप यह सब नहीं करना चाहते हैं, तो कभी-कभी जब आप चावल धोते हैं, तो उसका पानी फेंकने के बजाय उसमें थोड़ा साफ पानी मिलाकर पौधे में दे दें। चावल के पानी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो मनी प्लांट के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

यहां पर आपको कई उपाय बताए गए हैं लेकिन एक समय में सिर्फ एक ही उपाय करें। आप महीने में एक बार या 15 दिन में एक बार कोई एक तरीका अपना सकते हैं। इसके अलावा, मनी प्लांट के अच्छे विकास के लिए उसे सहारे की ज़रूरत पड़ती है, तो उसका भी ध्यान रखें। अगर आप इसे पानी में लगा रहे हैं, तो बीच-बीच में पानी बदलते रहें और पत्तियों पर हल्का-सा स्प्रे करते रहें।

यह भी पढ़े- घर में लगाएं ये 5 मेडिसिनल प्लांट, सेहत होगी बूस्ट, नहीं पड़ेगी महंगी दवाई की जरूरत, किचन में पकेगा स्वादिष्ट खाना