2 एकड़ जमीन से 10 लाख कमा रहे हैं पति-पत्नी, जानिए कैसा बगीचा लगाकर काम रहे हैं लाखों। जिससे आपको भी मिल सके उनकी सफलता की कहानी से प्रेरणा ।
2 एकड़ की जमीन से मालामाल हो रहे पति-पत्नी
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं। जिससे आपको भी इसे को सीखने को मिले। दरअसल यह किसान महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। जिन्होंने एक ऐसा बगीचा लगाया है कि उससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है। किसान का नाम इंद्रजीत है और यह अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक शानदार बगीचा तैयार किया हुआ है, और उसमें फलों के साथ-साथ सब्जियों की भी खेती करते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि उन्होंने अपनी दो एकड़ की जमीन में क्या-क्या लगाया हुआ है। जिससे उन्हें 10 लाख सालाना मिल रहा है।
यह भी पढ़े- झोपड़ी से महल पंहुचा किसान, फेके गए पौधे लगाकार सालाना 3 करोड़ से ज्यादा की कर रहे कमाई
सब्जी और फलों के करते हैं खेती
किसान और उनकी पत्नी मिलकर सब्जी और फलों की खेती करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने यह बगीचा तैयार किया था। जिसमें 15 प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए थे। यह वृक्ष उन्होंने नर्सरी से लिया था और आज इससे उन्हें फल मिल रहा है। यह फल बढ़िया वैरायटी के होने के कारण बाजार में इनकी बढ़िया कीमत मिलती है। साथ ही साथ जब उन्होंने फलदार वृक्ष लगाए तो पेड़ों के बीच में जो जगह बची थी वहां पर उन्होंने मिर्च, खरबूजा जैसी सब्जी फल आदि की इंटरक्रॉपिंग भी कर ली।
जिससे उन्हें अच्छा खासा फायदा हो रहा है। इस तरह वह फलों के पेड़ के साथ-साथ सब्जियों की खेती करके नगदी फसलों से भी कमाई कर रहे हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात हैं कि उनके फलों की क्वालिटी बहुत बढ़िया रहती है। जिससे बाजार में अच्छी कीमत मिलती है और डिमांड भी उनकी रहती है। चलिए आपको बताते हैं वह किस विधि से खेती करते हैं।
कैसे करते हैं खेती
किसान पारंपरिक विधि से खेती नहीं करते हैं। बल्कि आधुनिकता के साथ चल रहे हैं। उन्होंने सिंचाई करने के लिए ड्रिप सिस्टम अपनाया हुआ है। ड्रिप विधि से सिंचाई करने से उन्हें कम पानी में बढ़िया उपज मिल रही है और इससे समय के साथ-साथ पानी की भी बचत होती है। यहां पर उन्होंने बेड बनाकर पौधे लगाए हुए हैं। इस तरह उन्होंने लागत और समय बचाने के लिए भी दिमाग लगाया हुआ है।
यह भी पढ़े- सरकारी नौकरी से बेहतर बनी टमाटर की खेती, हुई 22 लाख की कमाई, किसान की चमकी किस्मत, जानिए कैसे