1 रु की चीज आधा चम्मच 6 माह में एक बार डालें, मनी प्लांट का पौधा 1000 गुना तेजी से बढ़ेगा

1 रु की चीज आधा चम्मच 6 माह में एक बार डालें, मनी प्लांट का पौधा 1000 गुना तेजी से बढ़ेगा। जानिये मनी प्लांट के पौधे के बारे में पूरी जानकारी। जिससे आपका पौधा सुन्दर हो जाए।

मनी प्लांट का पौधा

मनी प्लांट का पौधा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। लेकिन इसे लगाने के सबके अपने अलग-अलग कारण होते हैं। कुछ लोग मनी प्लांट के पौधों को शुभ मानते हैं। जबकि कई लोग इसे पैसा खींचने वाला पौधा मानते हैं। वही ऑक्सीजन के लिए भी कुछ लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं। इस तरह यह एक बढ़िया सजावटी पौधा है। लेकिन इस पर भी आपको ध्यान देना होगा। इसे लगाना तो बहुत सरल है।

लेकिन अगर सही से ध्यान ना रखा जाए तो जल्दी-जल्दी सूख जाता है तो चलिए आज हम सबसे पहले यह जानते हैं कि मनी प्लांट का पौधा अगर मिट्टी में लगाते हैं तो किस तरह से मिट्टी तैयार करें, धूप पानी का ध्यान कैसे रखें और ₹1 की कौन-सी चीज है जिसे आधा चम्मच आप 6 माह में एक बार डालेंगे तो भी पौधा शानदार रहेगा।

मनी प्लांट के पौधे की मिट्टी

मनी प्लांट के पौधे की मिट्टी की बात करें तो आपको रेतीली मिट्टी तैयार करनी है। जिसमें अगर मात्रा की बात करें तो आप 30% मॉस घास के साथ, 30% वर्मी कंपोस्ट और 20% कोकोपीट लेकर रेत और मिट्टी मिलाकर तैयार कर सकते हैं। इस तरह अगर रेतीली मिट्टी में मनी प्लांट लगाया जाए तो वह बेहतरीन तरीके से ग्रोथ करता है। साथ ही आपको पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए। बरसात में भी देखना चाहिए कहीं आपके गमले में पानी तो नहीं रुक रहा है। इसके अलावा आपको पौधे की पत्तियां जब सूख जाती है तो उन्हें भी समय-समय पर निकाल देना चाहिए।

1 रु की चीज आधा चम्मच 6 माह में एक बार डालें, मनी प्लांट का पौधा 1000 गुना तेजी से बढ़ेगा

यह भी पढ़े- ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

धूप और पानी का रखे ध्यान

मनी प्लांट के पौधे में भी आपको धूप और पानी का ध्यान रखना चाहिए। तेज धूप में आपको पौधा नहीं रखना चाहिए। नहीं तो पत्तियां पीली पड़ कर धीरे-धीरे सूखती जाएंगी। साथ ही पानी की बात कर लेते हैं तो इसे पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। आप सप्ताह, 15 दिन या फिर महीने में एक बार मनी प्लांट के पौधे को अच्छे से नहला दे। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है तो आप मनी प्लांट के पौधे में बारिश का पानी जरूर डालें।

1 रु की चीज आधा चम्मच डालें

मनी प्लांट के पौधे के लिए यहां पर हम एक बेहतरीन खाद की जानकारी लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल किसान बहुतायत रूप से करते है। लेकिन इस खाद को आपको डालते समय बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी है। जिसमें अगर आपका पौधा बड़ा है तो उसमें आधा चम्मच डालना है। जिसके लिए 2 लीटर पानी में आधा चम्मच यूरिया खाद अच्छे से मिलाना है और पूरे पौधे में छिड़कना है। इस खाद का इस्तेमाल आप 6 महीने में एक बार करेंगे। अगर कम समय में और ज्यादा मात्रा में यूरिया खाद इस्तेमाल करते हैं तो पौधे को नुकसान हो सकता है। पौधा पूरी तरह से सूख सकता है। चलिए अब आपको वह उपाय बताते है जो आपके घर पर है।

घर में रखी इस चीज से मनी प्लांट को फायदा

मनी प्लांट के पौधे को अगर फ्री में हरा भरा और घना करना चाहते हैं तो इसके लिए एक कमाल का उपाय है चाय पत्ती वाला। जिसके लिए चाय पत्ती धोना है और मनी प्लांट के गमले की मिट्टी खोदकर पत्ती डालकर अच्छे से मिलाना है। इससे क्या होता है कि पूरे साल पौधा हरा रहेगा और बढ़ते रहेगा।

लेकिन अगर आप बाजार के उर्वरक डालना चाहते हैं तो वर्मी कंपोस्ट भी डाल सकते हैं। इसके लिए गोबर की खाद भी बढ़िया होती है। यह खाद आप 4 महीने के अंतराल में डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े- गमलें में ऐसे लगाएं अंगूर का पौधा, देखने के वालों की लग जायेगी कतार, रस भरे अंगूर घर में तोड़कर खाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद