पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में भेजी गई है। लेकिन जिन किसानों को पैसा नहीं मिला है तो चलिए जानते हैं इसका कारण क्या हो सकता है, और समाधान क्या है-
पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है। जहां आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दिया है। भागलपुर में किसान सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। जिसमें डीबीटी के द्वारा करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22000 करोड रुपए जारी किए गए हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी किसान है जिनको पैसे ना मिलने की शिकायत है तो चलिए जानते हैं इसका कारण क्या हो सकता है।
क्यों नहीं मिला पीएम किसान का पैसा
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से लगातार आग्रह किया जा रहा था कि वह अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें। जिन लोगों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है उन्हें भी इस लाभ से वंचित किया जा सकता है। साथ ही जिन लोगों का बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं हुआ होगा उनको भी लाभ नहीं मिलेगा। तो जल्द से जल्द किसानों को बैंक अकाउंट की केवाईसी करवा लेनी चाहिए। अगर यह दोनों काम करवा लेते हैं तो अगली राशि मिल जाएगी। चलिए जानते हैं हेल्पलाइन नंबर के बारे में जहां पर किसान शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना की जानकारी
पीएम किसान योजना के संबंध में जानकारी लेने के लिए किसानों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 011 23 38 1092, कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 दिया गया है। इसके आलावा किसानों को मेल भी दिया गया है, pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी करके अपनी समस्या के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई pmkisan.gov.in पर भी जा सकते हैं।