18 फ़ीट ऊँचे पेड़ से आम-अमरुद 1 सेकंड में होंगे हाथ में, Video में इस यंत्र की कीमत जान उड़ जाएंगे तोते

18 फ़ीट ऊँचे पेड़ से आम-अमरुद 1 सेकंड में होंगे हाथ में, Video में इस यंत्र की कीमत जान उड़ जाएंगे तोते। फिर कहेंगे रहन दो भैया।

18 फ़ीट ऊँचे पेड़ से आम-अमरुद तोड़ने का टूल

ताजे फल किसे खाना पसंद नहीं है, लेकिन ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से फल तोड़ने में बड़ी मेहनत लगती है और अगर बड़ी मुश्किलों के बाद फल तोड़ भी देते हैं तो वह गिर कर टूट जाते हैं। जिससे वह गंदे हो जाते हैं और कभी-कभी तो खाने लायक भी नहीं रहते हैं। वही जो लोग फल की खेती करते हैं उन्हें भी ऊंचे पेड़ों से फल तोड़कर बेचना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें बढ़िया टूल की जरूरत होती है। जिससे फल बिना खराब हुए वह तोड़ सके। इसीलिए आज हम आपके लिए यह वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें 18 फीट ऊंचे पेड़ से आम अमरूद जैसे फल तोड़ने का यंत्र दिखाया गया है।

महंगे-महंगे फल तोड़ने के आएगा काम

आम, अमरुद जैसे कुछ फल बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं। एक किलो की कीमत ही लाखों में होती है। तो ऐसे फलों को तोड़ने के लिए टूल भी महंगे-महंगे आते हैं। तब अगर आपने भी अपने घर में महंगे-महंगे फल लगा रखे हैं और उन्हें तोड़ने में दिक्कत हो रही है तो आपके लिए यह तो जबरदस्त है। लेकिन कई लोगों को यह तो महंगा भी लगने वाला है तो चलिए वीडियो में जानते हैं इसकी कीमत।

यह भी देखें- खाद डालने का बोरी फाड़ जुगाड़, Video में देखें मजेदार तरीका, बिना थके दोनों हाथों से फटाफट होगा काम

Video में इस यंत्र का कीमत जानें

नीचे लगे वीडियो में इस टूल को इस्तेमाल करके दिखाया गया है। इससे एक आम का फल तोड़ा गया है और यह आप कहां से मंगा सकते हैं उसकी भी जानकारी दी गई है। इस तरह इस वीडियो में इस आम अमरूद जैसे फल तोड़ने के टूल के बारे में पूरी जानकारी है।

यह भी देखें-शराब से झूमी फसल, किसानों को दोगुनी मिली पैदावार, जानिए कृषि वैज्ञानिक ने क्या कहा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद