16 जिलों के किसानों को मिला तोहफा, फसलों की सिंचाई के लिए होगा पानी ही पानी, जल्दी करें आवेदन और पहले पाएं लाभ। जानिये क्या है योजना, किसे मिलेगा लाभ, और कहाँ से कैसे करना है आवेदन।
खेती के लिए पानी की नहीं होगी कमी
फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी ना हो इसके लिए सरकार किसानों की पूरी मदद कर रही है। क्योंकि पानी की कमी होने से फसलों को पानी नहीं मिलता है। जिससे उपज भी कम हो जाती है। किसानों को भारी नुकसान होता है। इसलिए खेती से कई किसान दूर होते जा रहे हैं। लेकिन सरकार इसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है और खेती में पानी की कमी ना हो इसके लिए कुआ तालाब की खुदाई में सरकार सब्सिडी दे रही है। चलिए जानते हैं कितनी मिल रही है सब्सिडी।
हर खेत तक सिंचाई का पानी, सिंचाई निश्चय योजना
सिंचाई के लिए सरकार पानी की कमी ना हो इसके लिए हर खेत तक सिंचाई का पानी सिंचाई निश्चय योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत निजी भूमि में 10 फीट व्यास और 30 फीट गहराई का पानी का कुआं खोदा जाएगा। लेकिन सामुदायिक यानि कि सरकारी जमीन पर 15 फीट व्यास और 30 फीट गहराई का कुंआ खोदा जाएगा। यह ज्यादा गहरा होगा। वही निजी भूमि में जल संचयन तालाब (150’x100’x8′) का और फार्म पौड (100’x66’x10′) का बनेगा।
जिसमें निजी भूमि पर में अगर कुआं खुदवाते है तो 80% की सब्सिडी मिलेगी। जबकि सामुदायिक भूमि में 100% की सब्सिडी मिल रही है। यहाँ ज्यादा फायदा है। इसके आलावा बात करें निजी भूमि में जल संचयन तालाब या फिर फार्म पौड के बनवाने की तो 90% की सब्सिडी दी जायेगी।
इस तरह किसानों को सिर्फ 10 से 20% ही खर्च करना पड़ेगा। बाकी का पूरा खर्चा सरकार दे रही है, और फिर किसानों को खेती में सिंचाई करने के लिए पानी की कमी नहीं होगी और ना ही ऊपज कम होगी। जिससे आमदनी ही बढ़ेगी। चलिए जानते हैं कौन से 16 जिलों के किसानों को यह लाभ मिलने वाला है।
16 जिलों के किसानों को हो रहा फायदा
खेती किसानी में किसानों को कोई रुकावट ना आए इसके लिए आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकार भी सरकारी योजनाएं चला रही हैं। जिसमें आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा भी सिंचाई के लिए तालाब और कुआं खुदाई में सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें इस योजना के अंतर्गत दक्षिण बिहार के तकरीबन 16 जिलों को ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी सिंचाई निश्चय योजना’ का लाभ दिया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत मुंगेर, जमुई, बांका, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नालंदा, भागलपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, लखीसराय और भागलपुर जिले आते हैं। जहां पर कुल मिलाकर 249 संरचना का निर्माण करने का सरकार का उद्देश्य है। इस तरह से किसानों को पानी की बिल्कुल कमी नहीं होगी। चलिए जानते हैं कि आवेदन की अंतिम तारीख क्या है और कहां से आवेदन करना है।
"हर खेत तक सिंचाई का पानी" सात निश्चय योजना अंतर्गत सर्वेक्षित स्थलों पर निजी एवं सामुदायिक भूमि पर कूप निर्माण तथा निजी भूमि पर जल संचयन तालाब एवं फार्म पौंड निर्माण हेतु आवेदन का अवसर। @mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @AgriGoI @soilconservebih @IPRDBihar pic.twitter.com/azawfjS8xr
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) June 22, 2024
इस तारीख से पहले कर दें आवेदन
अगर पात्र किसान कुआं और तालाब की खुदाई करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाकर पानी की कमी को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 19 जुलाई तक का समय रहेगा। इतने तक में आपको आवेदन कर देना है। यह लाभ पहले आप पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इसलिए किसानों को देरी नहीं करनी चाहिए। जिसमें आवेदन करने के लिए कृषि विभाग के बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको डीबीटी इन एग्रीकल्चर के 13 अंक का पंजीयन संख्या की आवश्यकता होगी। इस योजना के बारे में अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के उपनिदेशक यानी कि कृषि अभियुक्त और भूमि संरक्षण सहायक, निदेशक से संपर्क करके ले सकते हैं। वह आपको अपनी भाषा के अनुसार सरल रूप में इस योजना के बारे में जानकारी दे देंगे। ताकि आपसे आवेदन करने में कोई गलती ना हो पाए।