कम खर्चे में करना है लाखों का व्यवसाय, तो 16 दिसंबर से यहां शुरू हो रही मशरूम की ट्रेनिंग, जानिए रजिस्ट्रेशन शुल्क

मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जा रही है 16 दिसंबर से यह शुरू होगी। चलिए आपको बताते हैं कितना शुल्क लगेगा, कितने दिन की ट्रेनिंग होगी और कहां पर यह ट्रेनिंग दी जा रही है-

मशरूम की खेती में मुनाफा

मशरूम की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर खेती करने के लिए बड़ी जगह नहीं है तो मशरूम की खेती एक छोटी सी जगह पर करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। जिसमें कुछ ऐसे मशरूम है जिनकी वैरायटी कम लागत में लगा सकते हैं और उनसे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं कि मशरूम की ट्रेनिंग कहां दी जा रही है, क्योंकि अगर प्रशिक्षण लेकर आप किसी काम को शुरू करते हैं तो उसमें नुकसान नहीं होगा फायदे होने का अवसर ज्यादा होगा। तो चलिए ट्रेनिंग के बारे में पहले जानते हैं।

मशरूम की खेती का प्रशिक्षण

सिर्फ कुछ दिन प्रशिक्षण लेकर मशरूम की खेती बढ़िया तरीके से की जा सकती है। जिसमें आपको बता दे की कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर से शुरू होगा। जहां पर मशरूम की खेती करना सिखाया जाएगा। जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति चाहे वह कृषक है या छात्र है या शहर में रहता है ले सकते हैं। यह सभी लोग यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं। चलिए बताते हैं यह कितने दिन की ट्रेनिंग होगी।

कितने दिन का होगा प्रशिक्षण

मशरूम की खेती का यह प्रशिक्षण और 6 दिनों तक चलेगा। 16 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर 2024 तक होगा। प्रशिक्षण अच्छे से पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जी हां फिर प्रमाण पत्र देने का भी फैसला लिया गया है। ताकि वह इस काम को बिल्कुल आधिकारिक तौर पर शुरू कर सके। यहां पर युवक और युवतिया दोनों भाग लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। चलिए जानते हैं रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना लगेगा।

इन मशरूम की खेती का मिलेगा प्रशिक्षण

मशरूम की कुछ वैरायटी भी है जो कि ज्यादा डिमांड में रहती है। उनकी खेती करना आसान होता है। खर्चा कम आता है जैसे की ओएस्टर मशरूम जिसकी ट्रेनिंग यहां पर उन्हें दी जाएगी। इसके अलावा बटन और मिल्की मशरूम की भी ट्रेनिंग मिलेगी।

यह भी पढ़े- कृष्णा जी का पसंदीदा फूल घर में ऐसे लगाए, यूनिक फूल देख लोगों की रुक जाएंगी नजर, जानिये कृष्णकमल लगाने का सही तरीका

कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बहुत कम पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। जिसमें बात करें तो ₹1000 एक प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा और इसके अलावा उनके पास कुछ कागज होने चाहिए। जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि। अगर कोई भी प्रतिभागी कहीं बाहर से आता है तो वहां पर उनके रुकने की भी व्यवस्था की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। लेकिन यहां पर यह है कि आप अगर वहां पर रुकते हैं तो उसका शुल्क अलग से देना होगा।

इस तरह यहां पर पूरी व्यवस्था है रहने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उसके लिए पैसों की व्यवस्था करके आए। चलिए जानते हैं किस नंबर पर फोन करके घर से ही जानकारी प्राप्त करके वहां जा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी अगर आप घर बैठे थोड़ी बहुत प्राप्त कर लेंगे तो बेहतर होगा। उसके बाद वहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसमें दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं पहले है 9452 52 2504 और दूसरा नंबर है 9140 717052 किसी भी एक नंबर पर फोन लगाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment