15 नवंबर से पहले छत पर थर्माकोल के डब्बे में ऐसे उगाएं आलू, बाजार में पैसे देने की नहीं होगी जरूरत

15 नवंबर से पहले छत पर थर्माकोल के डब्बे में ऐसे उगाएं आलू, बाजार में पैसे देने की नहीं होगी जरूरत।

15 नवंबर से पहले छत पर लगाएं आलू

सब्जियों के दाम बाजार में बढ़ते ही रहते हैं। इसलिए लोग घर पर सब्जियां उगाना ज्यादा बढ़िया मानते हैं। आप चाहे तो अपने घर की छत पर भी बिना गमले के सब्जियां ऊगा सकते हैं। जी हां गमले का खर्चा भी नहीं आएगा। सस्ती चीजो में आप सब्जियां उगाकर अपने रसोई का खर्चा कम कर सकते हैं। इसीलिए हम आपको समय-समय पर बागवानी से जुड़ी युक्तियां बताते रहते हैं। जिसमें आज हम एक सस्ती सब्जी लेकिन हमेशा मांग में रहने वाली सब्जी के लगाने की जानकारी लेकर आए हैं।

जैसा कि आप जानते हैं हम आलू लगाने की बात कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि थर्माकोल के डब्बे में आप आलू किस विधि से लगाएं। क्योंकि थर्माकोल का डब्बा सस्ते में, कभी-कभी फ्री में भी सब्जी वाले, मछली वाले भैया से मिल जाता है और यह चौड़ा भी होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गेंदे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे, ये फ्री की खाद एक बार डालें, जादू होगा जादू

जानें थर्माकोल के डब्बे में आलू कैसे उगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आलू लगाने का तरीका जानिए।

  • आलू लगाने के लिए सबसे पहले आपको आलू की व्यवस्था करनी पड़ेगी। आलू अगर आपके घर में है तो आप वही लगा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक थर्माकोल का डब्बा लेना है यह दो गमलें के बराबर होते हैं। इसमें चारो तरफ छोटे छेंद करें। ताकि पानी अंदर रुके नहीं।
  • आलू को लगाने से पहले आप अगर चाहे तो उसका उपचार कर सकते हैं। जिससे किसी तरह की रोग बीमारी नहीं आएगी।
  • जिसके लिए ट्राईकोडर्मा स्यूडोमोनास का घोल बनाकर उसमें आलू को डुबोकर आधे घंटे के लिए रखें यह दोनों चीज आधी बाल्टी पानी में लगभग आधा-आधा ढक्कन डालेंगे।
  • इसके बाद हम मिट्टी तैयार करेंगे। मिट्टी अगर आप ज्यादा झंझट नहीं करना चाहते हैं तो मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर तैयार कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बढ़िया व्यवस्थित तरीके से मिट्टी तैयार करना चाहते हैं तो मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट, लकड़ी का बुरादा, नीम खली इसके अलावा प्रोम फर्टिलाइजर भी डालकर अच्छे से मिश्रण तैयार कर सकते हैं।
  • फिर थर्माकोल के डब्बे में इस मिट्टी को भरिए।
  • 6 इंच की दूरी में इस आलू की बुवाई करिए।
  • जिसमें आपको आलू बस मिट्टी में दबाकर ऊपर से हल्की मिट्टी डालना है।
  • फिर आप इसमें पानी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- पैसो का लग जायेगा ढेर, एक सीजन में किसान भर लेंगे तिजोरी, नवंबर के आखरी सप्ताह से पहले करें इस सब्जी की खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद