15 दिसंबर से पहले करें इस बेल वाली सब्जी के अगेती खेती, जबरदस्त उत्पादन के साथ शानदार मिलेगा मंडी भाव

15 दिसंबर से पहले करें इस बेल वाली सब्जी के अगेती खेती, जबरदस्त उत्पादन के साथ शानदार मिलेगा मंडी भाव।

अगेती खेती में मुनाफा

किसी भी सब्जी की अगर किसान अगेती खेती करते हैं तो उन्हें ज्यादा मुनाफा होता है। उस सब्जी की उस समय मंडी में सबसे ज्यादा कीमत मिलती है। इसीलिए आज इस लेख के जरिए किसानों को एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी खेती किसान नवंबर के आखिरी सप्ताह या 15 दिसंबर से पहले कर लेते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा होगा। तो चलिए आपको इस फसल का नाम बताते हैं, मंडी में कितनी कीमत मिल सकती है यह भी जानेंगे, इसके बाद खेती का तरीका बताएंगे।

15 दिसंबर से पहले करें इस बेल वाली फसल की खेती

दरअसल हम लौकी की अगेती खेती की बात कर रहे हैं। जो किसान अभी लौकी लगाते हैं तो मंडी में ₹30 से लेकर ₹50 तक दाम मिलेंगे, जो की साल के सबसे ज्यादा दाम होते हैं। कीमत इससे भी अधिक हो सकती है। वही खर्चा भी कम आएगा, अगर अभी किसान लौकी की खेती करते हैं। क्योंकि मचान आदि का खर्चा घट जाएगा। तो चलिए आपको पहले हम कुछ बढ़िया किस्म की जानकारी देते हैं, जिन वैरियटयों की ज्यादा कीमत मिलेगी और अच्छी पैदावार भी मिल जाती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: आलू का जादू देखना है तो गुड़हल में 1 आलू का ये उपाय करें, गुच्छो में आएंगे फूल, पत्तियों से ज्यादा फूलों की होगी संख्या

लौकी की बेहतरीन किस्म

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौकी की कुछ बढ़िया वैरायटी की जानकारी लीजिए।

  • महिको की आठ नंबर वैरायटी
  • क्लाउज की नूतन
  • ईस्ट वेस्ट की अनमोल
  • वीएनआर की सरिता।

ऐसे कर लौकी की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गर्मियों की लौकी की खेती अगर सर्दियों में करेंगे तो किस तरीके से करें तो बढ़िया उत्पादन मिले।

  • सबसे पहले हम खेत तैयार कर लेंगे। खेत की बढ़िया से जुताई करेंगे। मिट्टी को भुरभुरी बना देंगे।
  • खाद की बात कर तो खेत में चार ट्रॉली पुरानी गोबर की खाद, 40-50 किलो डीएपी, 25 किलो यूरिया, 40 किलो मेरीटो पोटाश।
  • इसके बाद 6 फीट की दूरी में बेड बनाकर, 20-21 माइक्रोन की प्लास्टिक मल्च लगाएं लगाए और क्रॉप कवर के द्वारा खेती करें।
  • बीजों की दूरी की बात करें तो एक डेढ़ फीट की दूरी में पौधा रोपण करें।
  • सर्दियों में क्रॉप कवर का इस्तेमाल जरूर करें, पाले से फसल बच जाएगी। इसे आप एक दो बार अन्य फसलों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे लागत निकल आएगी।

यह भी पढ़े-  सभी किसानों के पास होंगे ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र, सरकार बंपर ब्याज सब्सिडी दे रही है, जानिये योजना का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment