120 दिन में पैसा होगा डबल, सरसों की ये वैरायटी बंपर पैदावार के साथ कर देगी मालामाल

120 दिन में पैसा होगा डबल, सरसों की ये वैरायटी बंपर पैदावार के साथ कर देगी मालामाल।

सरसों की खेती में मुनाफा

रबी के सीजन में अगर आप पर सरसों की खेती करने जा रहे हैं तो आपको बता दे कि इसमें 4 महीने में पैसा डबल किया जा सकता है। यानी कि आप जितना लगाएंगे उसका दोगुना कमाई हो जाएगी। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं सरसों के एक उन्नत वैरायटी की जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी खेती करने पर ज्यादा उत्पादन के साथ कीमत भी अधिक मिलेगी। तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि सरसों की खेती में लागत और कमाई कितनी है, फिर इस वैरायटी के बारे में भी चर्चा कर लेंगे।

120 दिन में पैसा होगा डबल

सरसों की खेती में अच्छी खासी कमाई है। सरसों की तेल की डिमांड साल भर बनी रहती है। किसान सरसों के बीज के साथ-साथ सरसों का तेल भी बिक्री करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं। जिसमें आपको बता दे की एक एकड़ में ₹10000 खर्च तो सरसों की खेती करने में आता है। लेकिन उसके बाद फसल काटने, थ्रेसिंग और उसे मंडी तक पहुंचाने में भी 5000 की लागत आ जाती है यानी की कुल मिलाकर यहां पर ₹15000 खर्च हो रहे हैं।

इसमें एक एकड़ से 600 किलो से अधिक उत्पादन भी मिल जाएगा। जिसकी कीमत ₹5000 कुंटल भी अगर माने तो ₹50 किलो के हिसाब से एक एकड़ से ₹32000 की कमाई हो रही है। यानी कि यहां पर सीधे-सीधे 15000 लगाकर किसान 32000 कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े- खेती के ये 7 काम रोबोट करेंगे फटाफट, किसानों को होगा आराम, मजदूरी की समस्या खत्म, जानिये कौन-सा रोबोट क्या करेगा

सरसों की उन्नत वैरायटी

सरसों की कई उन्नत वैरायटी है जिनकी खेती कर सकते हैं। आप अपने आसपास के मंडी में भी उन वैरायटी की चर्चा कर सकते हैं जानकारी ले सकते हैं कि कौन सी वेराइटी की कीमत ज्यादा मिलती है। इसके अलावा अगर अन्य कृषि विशेषज्ञों की बात करें तो कण कंपनी का बीज लगा सकते हैं और उनके बीच हाइब्रिड सरसों के बीज है। यह काले चमकदार बीज होते हैं। कंपनी का यह दावा है कि इससे किसानों को अधिक उत्पादन मिलेगा। देखने में भी है सुंदर चमकदार होते हैं। इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मनी प्लांट के पत्ते होंगे हाथी के कान जैसे बड़े, ये 3 सस्ती चीजें पौधे को देंगी रॉकेट की तरह बढ़ने की ताकत और पत्ते करेंगी बड़ी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद