12 हजार लगाएं 2 लाख कमाएं, प्रदीप कुमार पर इस सब्जी की खेती से हुई धनवर्षा, जानिये कैसे और किसकी करते है खेती

12 हजार लगाएं 2 लाख कमाएं, प्रदीप कुमार पर इस सब्जी की खेती से हुई धनवर्षा, जानिये कैसे और किसकी करते है खेती। जिससे किसान को हो रहा कम समय में लाखों का फायदा।

कम खर्च और समय में लाखों रुपए की कमाई

किसानों के लिए आज हम एक ऐसी खेती की जानकारी लेकर आए हैं जो की एक नगदी फसल है। यानी कि किसान इस खेती से कम समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसमें किसान को लागत, समय दोनों ही कम लगाना पड़ेगा। लेकिन ऊपज बढ़िया मिलेगी। जिससे रोजाना किसान हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं। 2 महीने बाद इस खेती से किसान को फायदा होने लगता है और एक सीजन में ही कम जमीन, कम खर्च और कम समय में लाखों रुपए की कमाई करके किसान लखपति बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं किसान प्रदीप कुमार जो कि बाराबंकी के रहने वाले हैं वह किस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमाई कर रहे हैं।

किस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमाई

दरअसल, किसान भिंडी की खेती करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि पहले तो वह परंपरागत खेती करते थे। लेकिन अब वह भिंडी जैसी नगदी फसलों की खेती करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती में उन्हें ज्यादा कमाई हो रही है। इसमें उन्हें लागत भी कम आ रही है और समय भी ज्यादा नहीं लगता। आसपास की मंडी में सब्जियों को बेंच कर अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। जिसमें उन्होंने भिंडी की खेती के बारे में बताया कि पहले तो वह बढ़िया से खेत तैयार करते हैं दो बार गहरी जुताई कर लेते हैं। जिससे मिट्टी बढ़िया भुरभुरी होती है और फिर मिट्टी को वह समतल करके एक लाइन में भिंडी बोते हैं।

एक लाइन में भिंडी बोने से उन्हें कई तरह के फायदे हैं। चारा निकालना, खाद छिड़कना, पानी लगाना सब चीज में उन्हें फायदा होता है और उन्होंने बताया कि भिंडी बोने के 2 महीने बाद ही भिंडी हार्वेस्ट करने को मिल जाती है। चलिए अब जानते हैं भिंडी की खेती वह कितने बीघे में कर रहे हैं।

12 हजार लगाएं 2 लाख कमाएं, प्रदीप कुमार पर इस सब्जी की खेती से हुई धनवर्षा, जानिये कैसे और किसकी करते है खेती

यह भी पढ़े – खेती से सालाना 15 लाख की कर रहे कमाई, अवधेश कुमार ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती

भिंडी की खेती वह कितने बीघे में कर रहे

खेती करने से पहले किसान को यह जरूर पता होना चाहिए कि उसमें उन्हें कितना खर्चा आएगा और आमदनी होने के कितने आसार हैं। जिसमें भिंडी की खेती के बारे में किसानों को बताएं तो वह किसान दो बीघा में भिंडी की खेती करते हैं। जिसमें एक बीघे ₹6000 तक का खर्च बैठता है। जिससे कमाई की बात करें तो 2 लाख से ज्यादा उन्हें इससे फायदा हो रहा है। क्योंकि इस समय बाजार में भिंडी की बढ़िया कीमत उन्हें मिलती है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस समय वहां पर भिंडी की कीमत लगभग ₹200 पसेरी के हिसाब से है। जिसके वजह से उन्हें इससे बढ़िया आमदनी हो रही है। इस तरह किसान अगर सही समय पर खेती करते हैं तो उन्हें इससे फायदा है।

यह भी पढ़े – बाग़ में अगस्त में लगाएं यूनीक सब्जियां, हरी सब्जियां लेने बाजार नहीं जाना पड़ेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद