11 किसानों को ट्रैक्टर और 1 लाख रु देकर सरकार ने दिया सम्मान, जानिए क्या है मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 11 किसानों को सरकार ने ट्रैक्टर देकर उन्हें सम्मानित किया है। चलिए आपको बताते हैं यह योजना क्या है और इसका लाभ कैसे किसान उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना

किसानों के आर्थिक मदद करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है। इसके अलावा कुछ योजनाएं ऐसी भी है जिससे किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जैसे कि मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना। इसके तहत किसानों को खेती में अच्छा काम करने पर सरकार सम्मान देती है। उन्हें पुरस्कार भी देती है। जिसमें ट्रैक्टर जैसा महंगा कृषि यंत्र भी किसानों को उपहार के रूप में दिया जाता है। यह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की योजना है। यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम के दिन 11 किसानों को ट्रैक्टर दिया।

जिसमें किसानों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी देकर हरी झंडी दिखाई गई। यहां पर किसानों के साथ-साथ एफपीओ और कृषि वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया। 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है और इस दिन उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होता है और किसानों को सम्मान दिया जाता है। चलिए जानते हैं किसान दिवस इस दिन क्यों मनाया जाता है और कौन से 11 किसान है जिन्हें सरकार ने ट्रैक्टर दिया है और इसका कारण क्या है।

राष्ट्रीय किसान दिवस

राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है। दरअसल भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए अच्छे काम किए थे और सरकार भी अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाना चाहती है। इसलिए उत्तर प्रदेश में 2002 से किसान सम्मान दिवस मनाया जा रहा है। यह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस है। अगर आपने यह बात सुनी है कि किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं होगा, तो बता दे कि यह चौधरी चरण सिंह का ही कहना था। वह देश का पेट भरने वाले किसान को भी देश के साथ-साथ अमीर बनना चाहते थे।

यह भी पढ़े- गेहूं के किसानों के पास आखिरी मौका, दूसरी सिंचाई के साथ यह काली चीज डालें, कल्लो की संख्या होगी बंपर

इन किसानों को मिला उपहार

जिन किसानों को सम्मान मिला है वह खेती किसानी के क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहे हैं। उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र और ₹100000 का इनाम भी मिला है। जिसमें एफपीओ के उद्यमी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बहराइच की रहने वाली है, उद्दानिकी खेती के लिए भी धर्मेंद्र कुमार सिंह जो की गोरखपुर के हैं उन्हें भी सम्मान मिला है। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हमीरपुर के डॉक्टर प्रशांत कुमार को भी सरकार ने सम्मानित किया है। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार फसलों की खेती करने वाले किसानों को मिलने वाले सम्मान के बारे में जानिए-

  • धान का श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान नंदलाल को भी सम्मान मिला है जो कि पीलीभीत के रहने वाले हैं।
  • गेहूं का श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान श्याम दुलारे यादव जो की गोरखपुर के रहने वाले हैं।
  • सरसों का श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान राजीव कुमार औरैया के रहने वाले हैं।
  • प्राकृतिक खेती के लिए योगेंद्र कुमार सिंह को सरकार ने सम्मानित किया है जो की मिर्जापुर के रहने वाले हैं।
  • मक्का के श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान वचन लाल जो की बहराइच के रहने वाले हैं।
  • मधुमक्खी पालन के लिए भी महिला किसान राजकुमारी को सम्मान मिला है जो कि लखनऊ की रहने वाली है, यह विशिष्ट महिला श्रेणी में मधुमक्खी पालन कर रही है।

इस तरह किसान अगर खेती सही तरीके से करके अच्छा मुनाफा कमाते है तो सरकार भी उन्हें सम्मानित करेगी।

यह भी पढ़े- Gardening tips: माली ने बताया गुलाब के लिए देसी-सस्ती-सरल खाद, गुलाब का पौधा बनेगा गुलदस्ता, बड़े-बड़े आएंगे फूल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment