1000 रुपये किलो बिकने वाले ये चावल किसान भाइयों की करायेगे ताबड़तोड़ कमाई, एक बार कर ली खेती तो खरीदनी पड़ जाएगी पैसे गिनने की मशीन

1000 रुपये किलो बिकने वाले ये चावल किसान भाइयों की करायेगे ताबड़तोड़ कमाई, एक बार कर ली खेती तो खरीदनी पड़ जाएगी पैसे गिनने की मशीन

बंपर मुनाफा करायेगे ये चावल

हम बात कर रहे है काले चावल की खेती की, काले चावल की कीमत की भी बाजार में 900 से 1000 रूपये तक होती है। यदि आपने इस फसल की खेती कर ली तो आपको होने वाला है बंपर मुनाफा। अगर इसकी खेती एक से दो एकड़ में भी की जाए तो इससे आपको बहुत ही तगड़ा मुनाफा देखने को मिल जायेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी अच्छे परिवर्तन आएंगे।

यह भी पढ़ें किसानों की पैसो से गचागच तिजोरी भर देगा ये अनोखा फल, एक बार कर ली खेती तो रातों-रात बन जायेंगे खरबपति, जानिये क्या-क्या है फायदे ?

कैसे की जाती है खेती ?

काले चावल की खेती करने से पूर्व काले धन को इसकी नर्सरी तैयार की जाती है। बरसात के मौसम से पहले ही इसकी खेती तैयार की जाती है। इसकी नर्सरी तैयार होने में 1 से 2 माह का समय लगता है जिसके बाद इसे खेतों में रोपा जाता है। उसके बाद इसकी प्रकिया सफेद धान की तरह ही की जाती है इसकी फसल लगभग 7 से 8 महीने में तैयार हो जाती है जिसके बाद आप इसकी कटाई कर सकते है, इससे आपको काफी अच्छी कमाई करने का अवसर मिलेगा।

क्या-क्या है फायदे ?

काले चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण दिल स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है ये शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम करता है। इसमें कई विटामिन्स पाए जाते हैं। इससे खून बनने की क्षमता को बढ़ाया जाता है। यदि आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते है तो इसके सेवन से आपके शरीर में कई बिमारियों का खतरा कम हो जाता है। 

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में मिलाये ये खास चीज, आएंगे इतने फूल की तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे आप, खिलखिला जायेगा आपका गार्डन

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।