10 तरह के गुड़हल घर में फ्री में लगाए, यह है गुड़हल लगाने का Best मौसम और तरीका। चलिए जाने गुड़हल का पौधा कब कैसे और किस मिट्टी में लागएं।
गुड़हल के फूल
गुड़हल का फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके फूलों का इस्तेमाल कई तरह के औषधि में किया जाता है। यह बहुत ही ज्यादा गुणकारी पौधा होता है। इसे लगाना बहुत आसान है। गुड़हल आपको कई रंगों में मिल जाएगा। जैसे कि लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, नारंगी, नीला, पाउडर गुलाबी, अनेकों प्रकार के आपको गुड़हल मिल जाएंगे और तब चलिए हम आपको बताते हैं कि गुड़हल का पौधा हमें किस मिट्टी में और कहां कैसे लगाना है, फ्री में कैसे लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े- इस दिशा में लगाएं कटहल का पौधा खुल जाएंगे भाग्य, सेहत, नौकरी, व्यापार सब में होगी वृद्धि
गुड़हल का पौधा कैसे लगाएं
गुड़हल का पौधा लगाने का आपको कठिन तरीका भी मिल जाएगा। लेकिन हम यहां पर सबसे आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है आप आराम से गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं। जिसके लिए फ्री में अगर आप लगाना चाहते हैं तो कहीं से भी एक कटिंग ले लीजिए। आपको आस – पड़ोस में गुड़हल के फूल मिल जाएंगे। आपको जहां गुड़हल का अलग वैरायटी दिखे आप उसकी एक दाल तोड़ लीजिए और नीचे के हिस्से को थोड़ा सा छील लीजिए और मिट्टी में दबाकर पानी डाल दीजिए। यहां पर आपको डाल की सारी पत्तियां भी तोड़ लेनी है। बस एक साल बाद आपके गुड़हल में फूल आ जाएंगे। चलिए जानते हैं गुड़हल के पौधे से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
गुड़हल के पौधे की देखभाल
गुड़हल का पौधा अगर आप लग रहे हैं तो उसके लिए बता दे की चिकनी, बलुई दोमट मिट्टी बढ़िया होती है। अगर आप खाद देना चाहते हैं तो पोटेशियम और नाइट्रोजन युक्त खाद डालिए। गुड़हल का पौधा उस जगह पर लगाना चाहिए जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो। पानी आपको तब देना चाहिए जब मिट्टी ऊपर की सूख जाती है।