1 लाख में बिकती है एक भेड़, खजाने से भर देगी घर, जानिये इसका नाम और खासियत। जिससे हो जाए फटाफट मालामाल। क्योकि ये भेड़ है ख़ास।
1 लाख में बिकती है एक भेड़
कई ऐसे पशु पालक है जो भेड़ पालन करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। तो अगर आप भी भेड़ पालन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज हम एक खास नस्ल की भेड़ के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिसका पालन करके कम समय में मालामाल हो सकते हैं। क्योंकि इस नस्ल के भेड़ की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि एक भेड़ में ही इतनी तिजोरी भर जाएगी। जी हां क्योंकि यह भेड़ एक से डेढ़ लाख रुपए में जाती है तो चलिए जानते हैं इस भेड़ का नाम।
इस महंगी भेड़ का नाम जानें
दरअसल, हम दुम्बा भेड़ के पालन की बात कर रहे हैं। दुम्बा भेड़ काफी डिमांड में रहती है और उनकी कीमत भी बढ़िया मिलती है। अगर पशुपालक बंपर कमाई करना चाहते हैं तो दुम्बा भेड़ का पालन कर सकते हैं। इसका पालन करना भी बेहद आसान है आपको बता दे की ईद में दुंबा भेड़ की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। जिसमें एक नर भेड़ की कीमत 90000 से लेकर डेढ़ लाख तक रहती है। वही मादा भेड़ की कीमत की बात करें तो वह भी कम नहीं है 70000 रुपए की एक मादा भेड़ जाती है। यानी कि नर हो या मादा आपको दोनों के पालन में कमाई है। चलिए जानते हैं दुम्बा भेड़ के पालन के बारे में इसे कैसे रखना चाहिए।
दुम्बा भेड़ का पालन
दुम्बा भेड़ का पालन करना आसान है। इसे कम खर्चे में पाला जा सकता है। लेकिन कमाई तगड़ी की जा सकती है। आपको बता दे की इसे दिन में करीब तीन चार खाना देना पड़ता है। इसे किसी खास वातावरण की आवश्यकता नहीं होती है। किसी भी वातावरण में यह भेड़ ढल जाती है। उनके पालन में लगने वाले समय की बात करें तो 9 से 10 महीने में यह तैयार हो जाती है। यानी की 1 साल के भीतर-भीतर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।