1 लाख में बिकता है एक बकरा, इसके पालन से खचाखच भरेगी तिजोरी, जानिये मुनाफे वाले बकरे की नस्ल की जानकारी

1 लाख में बिकता है एक बकरा, इसके पालन से खचाखच भरेगी तिजोरी, जानिये मुनाफे वाले बकरे की नस्ल की जानकारी। । जिससे पशुपालक कर सकते है तगड़ी कमाई।

चलता-फिरता ATM है ये बकरी

बकरी एक छोटा जानवर होता है। जिसका पालन पोषण करना आसान होता है। लेकिन कमाई इससे तगड़ी हो जाती है। इसीलिए ज्यादातर किसान खेती-किसानी के साथ-साथ बकरी पालन भी कर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग व्यावसायिक तौर पर भी बकरी पालन करते हैं। जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। लेकिन बढ़िया नस्ल के बकरे बकरियों का पालन करके ज्यादा कमाई की जा सकती है। तो चलिए आज हम एक ऐसी बकरी के बारे में जानने वाले हैं जिसका पालन दूध और मांस दोनों के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े- सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय पाले होगी छप्पड़फाड़ कमाई, जानिये इसका नाम कीमत और खासियत

मुनाफे वाले बकरे की नस्ल

दरअसल, यहां पर हम जखराना बकरी की बात कर रहे हैं। यह बकरी मुख्य तौर पर राजस्थान में पाली जाती है। इसका पालन दूध और मीट के लिए खास तौर पर किया जाता है। जखराना नस्ल के बकरे और बकरियां ऊंचे दामों पर बिकते हैं। जिससे इनका पालन करके पशुपालक मालामाल हो जाते हैं। चलिए जानते हैं जखराना बकरी और बकरे की वजन की जानकारी।

1 लाख में बिकता है एक बकरा, इसके पालन से खचाखच भरेगी तिजोरी, जानिये मुनाफे वाले बकरे की नस्ल की जानकारी

जखराना बकरे की खासियत

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए जखराना बकरी की खासियत।

  • जखराना बकरी की खासियत के बात करें तो इस नस्ल के बकरे और बकरियां लंबे और ऊंचे होते हैं।
  • जिसमें जखराना बकरी के वजन के बात की जाए तो करीब 45 किलो तक होती है। जबकि बकरा 55 से लेकर 60 किलो तक में मिल जाते हैं। यानी कि इनका अच्छा खासा वजन होता है।
  • जखराना बकरा की कीमत ₹100000 तक भी पहुंच जाती है। इस नस्ल की बकरी काले रंग की होती है पर मुंह पर सफेद धब्बे होते हैं।
  • जखराना नस्ल की बकरियां दूध भी बढ़िया देती है। जिसमें ढाई से तीन किलो दूध इनसे मिल जाता है।

यह भी पढ़े- नुकसान नहीं उठाना तो बरसात में पशुओं को बीमार होने से ऐसे बचाएं पशुपालक, बीमारियां पशुओं को छू भी नहीं पाएगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद