1 एकड़ में करें इस सुपर फ्रूट की खेती, 25 लाख रुपए होगी कमाई, 10 साल तक नहीं होगी पैसों की कमी, जानिये फल का नाम और उत्पादन

1 एकड़ में करें इस सुपर फ्रूट की खेती, 25 लाख रुपए होगी कमाई, 10 साल तक नहीं होगी पैसों की कमी, जानिये फल का नाम और उत्पादन।

सुपर फ्रूट की खेती में मुनाफा

किसान अगर कम जमीन में खेती करके अधिक कमाई करना चाहते हैं एक बार पौधे लगाकर सालों तक उससे फायदा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सुपर फ्रूट की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे एक एकड़ में लगाकर एक बार में 25 लाख रुपए की कमाई की जा सकती है और आने वाले 10 साल तक ऐसे मुनाफा होता रहेगा।

दरअसल हम ब्लूबेरी की बात कर रहे हैं। यह नीले रंग का गुदेदार फल होता है यह एक विदेशी फल है लेकिन भारत के कई राज्यों में इसकी खेती की जा रही है और इससे किसानों को बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है तो चलिए आपको बताते हैं एक एकड़ में कितने पौधे लगेंगे और कितना उत्पादन प्राप्त होगा और 100 ग्राम फल की कीमत कितनी है।

1 एकड़ में ब्लूबेरी की खेती

ब्लूबेरी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। यही कारण है की इसे सुपर फ्रूट कहा जाता है। इससे वजन कंट्रोल रहता है। स्वाद भी बेहतर होता है। देखने में भी बहुत सुंदर लगता है। इसकी खेती अगर किसान एक एकड़ में करते हैं तो उन्हें करीब 3000 पौधे लगाने पड़ेंगे। जिसमें उत्पादन की बात करें तो हर साल जैसे जैसे पेड़ पुराना होता जाता है उत्पादन बढ़ता जाता है। जिसमें शुरुआत में भी किसानों को एक पेड़ से दो से तीन किलो फल आसानी से मिल जाता है।

इस तरह अगर 1 एकड़ में 3000 पेड़ लगाये तो 6000 किलो फल किसानों को प्राप्त होगा। अब चलिए जानते हैं इससे कमाई कितनी होगी। इन फलों की कीमत कितनी मिलती है।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

ब्लूबेरी की कीमत

ब्लू बेरी कीमती फल है। इससे किसानों को अच्छी आमदनी होने वाली है। जिसमें कीमत के बात कर तो सामान्य तौर पर 100 ग्राम का जो ब्लूबेरी का पैकेट आता है उसकी कीमत ₹100 से लेकर 125 रुपए के बीच में देखी जाती है। जिसमें अगर बड़ा पैकेट की बात की जाए तो 1 किलो का पैकेट₹1000 तक में बिक जाता है। लेकिन अगर हम किसानों के कम मुनाफे की बात करें तो मान लीजिए कि अगर ₹500 किलो भी यह जा रहा है और उत्पादन 6 किलो के बजाय 5 किलो भी होता है तो भी 25 लाख 1 एकड़ से किसान कमा सकते हैं।

लेकिन ब्लूबेरी की खेती के लिए किसानों को जलवायु मिट्टी आदि का ध्यान रखना चाहिए। बढ़िया पौधे लगाने चाहिए और देखभाल भी करनी चाहिए। क्योंकि मेहनत और जानकारी लेकर ही किसान इतना बड़ा मुनाफा ले सकते हैं।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद