दुधारू मवेशियों के पालन से हर महीने लाखों रु खाते में आएंगे, इस योजना से ₹6 लाख की मिल जाएगी मदद, कम खर्चे में खड़ा करें अपना व्यवसाय

On: Wednesday, July 2, 2025 11:18 AM
समग्र गव्य विकास योजना

दुधारू मवेशियों का पालन करना है तो सरकारी योजना का लाभ उठाकर सब्सिडी प्राप्त करके कम खर्चे में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं-

दुधारू मवेशियों के पालन में अच्छी कमाई

दुधारू मवेशी जैसे कि गाय या भैंस का पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। वह युवक-युवतियां जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं, पशुपालन करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की 1.30 लाख रुपए से लेकर के ₹800000 तक की सब्सिडीदुधारू मवेशियों के पालन के लिए दी जा रही है, जिसमें मवेशियों की संख्या के आधार पर अनुदान की राशि मिलेगी, तो चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में।

दुधारू मवेशियों के पालन पर अनुदान

दुधारू मवेशियों का पालन करने से बेरोजगारी दूर होगी तथा दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। इसीलिए बिहार राज्य सरकार दुधारू पशुओं के पालन के लिए सब्सिडी दे रही है। जिसमें अगर दो दुधारू पशुओं पालन करते हैं तो उसमें 174000 का खर्च आता है। जिसमें अनुसूचित जाती, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 1,30,500 रु अनुदान मिलता है। जबकि अन्य वर्ग के आवेदकों को 87,000 रु अनुदान के रूप में मिलेंगे।

वहीं अगर चार दुधारू पशुओं का पालन करते हैं तो लागत 3,90,000 रु आती है जिसमें अनुसूचित जाति। जनजाति। अन्य पिछड़ा वर्ग को 2,92,800 रु सब्सिडी मिलती है। जबकि अन्य श्रेणी के आवेदन को 1,95,200 रु की सब्सिडी मिलेगी।

वहीं 15 दुधारू पशुओं का पालन करते हैं तो ऐसे में 6,13,600 यानी की लागत का 40% अनुदान मिलेगा। इसके आलावा 20 दुधारू पशुओं का पालन करने पर 8,08,800 अनुदान मिलता है, जो की 40% कुल लागत का अनुदान है, यहां पर तगड़ी आर्थिक मदद सरकार से मिल रही है।

यह भी पढ़े- बिना मजदूर के होगी खेती, 20 से ज्यादा कृषि यंत्रों पर मिल रही है 80% छूट, जानिए कृषि यंत्रों के नाम और कैसे मिलेगा फायदा

योजना का फायदा कैसे मिलेगा

यहां पर जिस योजना की बात की जा रही है उसका नाम समग्र गव्य विकास योजना है, जो कि पशुपालन को बढ़ावा दे रही है और इसकी लागत को कम करने के लिए अनुदान दे रही है। योजना का लाभ लेने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि की बात करें तो 25 जुलाई 2025 तक समय है, तब तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: रसोई से रोजाना निकलने वाला यह कचरा अपराजिता को फूलों से गचागच भर देगा, माली ने बताया 100% रिजल्ट देगी यह फ्री की खाद

Leave a Comment