किसानों ने यदि राज्य सरकार की शर्तों को माना होगा, तो सरकार भी उन्हें ₹4500 देगी। तो चलिए जानते हैं, आखिर यह पूरी योजना क्या है।
किसानों के खाते में आएंगे ₹4500
हरियाणा में धान की खेती करने वाले हजारों किसानों को सरकार ₹4500 देगी। लेकिन यह पैसा सभी किसानों को नहीं मिलेगा। धान की सीधी बिजाई करने वाले कुछ किसानों को ही यह लाभ दिया जाएगा। बता दें कि सरकार धान की सीधी बिजाई पर जोर दे रही थी, क्योंकि धान की पारंपरिक खेती में अधिक पानी लगता है और इस विधि से पानी बचाया जा सकता है।
सीधी बिजाई करने के कई फायदे हैं। जानकारी के अनुसार, जिले के लगभग 16,000 एकड़ में धान की खेती की गई थी, जिसके लिए किसानों ने पोर्टल पर आवेदन भी किया था। अब उन्हीं किसानों को यह फायदा मिलेगा।

धान की सीधी बिजाई के 4 फायदे
धान की सीधी बिजाई विधि से किसानों को कई लाभ मिलते हैं। इनमें प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं:
- सीधी बिजाई करने पर पानी की कम आवश्यकता होती है। जिन क्षेत्रों में हर साल भूजल स्तर गिर रहा है, वहाँ यह विधि बहुत लाभकारी है।
- इस खेती में खर्च भी कम आता है। मजदूर की जरूरत कम पड़ती है और रोपाई लगाने की झंझट खत्म हो जाती है।
- इस विधि से फसल में बीमारियाँ कम लगती हैं, जिससे स्प्रे आदि पर खर्च घट जाता है और अधिक खाद भी नहीं डालनी पड़ती।
- धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा ₹4500 प्रति एकड़ की आर्थिक मदद भी दी जा रही है।
खेतों का निरीक्षण किया जा रहा है
जिन किसानों ने धान की सीधी बिजाई की है और ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर आवेदन किया है, उनके खेतों का निरीक्षण किया जा रहा है। 16,000 एकड़ में से अब तक लगभग 8,000 एकड़ भूमि की जाँच की जा चुकी है, जबकि बाकी जगहों पर तेजी से चेकिंग की जा रही है।
जिन किसानों ने वास्तव में सीधी बिजाई की होगी, उनके खाते में सरकार ₹4500 प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी भेजेगी। इस तरह सरकार किसानों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है और आर्थिक मदद भी दे रही है। चूँकि कई किसान पहली बार धान की सीधी बिजाई कर रहे हैं, इसलिए उनके लिए यह राशि काफी मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़े- धान के पैदावार बढ़ाने के लिए बूटिंग अवस्था में करें यह स्प्रे, बंपर पैदावार से भर जाएगा गोदाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद