पशुपालकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। सरकार प्रति लीटर उन्हें ₹3 बोनस देगी, और परिवहन सब्सिडी में भी बढ़ोतरी हुई है।
गाय और भैंस के दूध की तगड़ी कीमत मिल रही
दूध उत्पादन को बढ़ाने में कई राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार दूध उत्पादक किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, प्रति लीटर दूध पर ₹3 का बोनस दिया जा रहा है, गाय और भैंस के दूध की अच्छी कीमत भी मिल रही है। बता दे कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यक्रम के समय यह कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य है जहां गाय का दूध ₹51 रुपए प्रति लीटर और भैंस का दूध ₹61 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है और पशुपालकों को अच्छा फायदा हो रहा है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने दूध प्रोत्साहन योजना और फ्रेट सब्सिडी योजना भी शुरू कर दी जो की लाभकारी साबित होगी आगे चलकर।

परिवहन सब्सिडी में भी हुई बढ़ोतरी
प्राइवेट मिल्क कोऑपरेटिव जो दूध को एकत्रित करती है उन्हें परिवहन सब्सिडी मिलती है जिसमें बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दे कि पहले परिवहन सब्सिडी 1.50 मिलती थी लेकिन अब ₹3 प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगी। साथ ही साथ मिल्कफेड से भी फायदा होगा दूध प्रोसेसिंग की सुविधा बढ़ेगी।
पशुपालकों को मिले 1.45 करोड़ रुपए
डारलाघाट में अजीत कार्यक्रम के समय पशुपालकों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। इसके अलावा डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में 1.45 करोड रुपए भी जारी किए गए। जिसका लाभ अमृत समिति, अमृतधारा समिति, बिलासपुर की कामधेनु समिति, पपलोता समिति आदि से जुड़े पशुपालकों को 1.45 करोड रुपए की राशि मिली। जिसमें लगभग 8000 पशुपालकों को फायदा हुआ। साथ ही साथ 1.59 करोड रुपए की परिवहन सब्सिडी मिली। जिसमें पहले 1.50 प्रति लीटर मिलती थी। लेकिन अब ₹3 प्रति लीटर से इसमें इजाफा हुआ है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद